IPL 2025 की नीलामी में इस दिग्गज पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने नाम देने का किया ऐलान, पैसों की होगी बरसात, बिकेगा सबसे महंगा 1

IPL 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करेगा और इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में होंगे और इसी कड़ी में इस बार की नीलामी में एक पाकिस्तानी आलराउंडर भी बिक सकता है.

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना नाम बनाया है और अब आईपीएल टीमों की नजर भी उनके ऊपर टिकी होंगी. पाकिस्तानी आलराउंडर को अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए कई टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं.

Advertisment
Advertisment

Hassan Khan ने MLC में किया है बेहतरीन प्रदर्शन

पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी ने अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया है. हसन खान (Hassan Khan) ने हाल ही में एक मैच में अपने बल्ले की प्रतिभा दिखाई और तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है.

खान ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेलते हुए उसकी 5 परियों में 35 से अधिक की औसत और 125.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 107 रन बनाये हैं. तो वहीँ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किये हैं.

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का हिस्सा हैं Hassan Khan

IPL 2025 की नीलामी में इस दिग्गज पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने नाम देने का किया ऐलान, पैसों की होगी बरसात, बिकेगा सबसे महंगा 2

MLC 2024 में हसन (Hassan Khan) सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का हिस्सा हैं और अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ बल्ले से कोहराम मचा दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला दी.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने इस मैच में 11 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली और उनकी पारी का ही नतीजा था कि उनकी टीम ने 175 रनों के लक्ष्य को 13.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ऐसे में अब उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल की टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.

पाकिस्तान मूल के हैं Hassan Khan

बता दें कि हसन खान (Hassan Khan) का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था और उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंडर-19 टीम के लिए भी खेला था. हालाँकि, जब उन्हें पाकिस्तान की सीनियर टीम में जगह नहीं मिली तो वे संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए और अब वहां के नागरिक बन गए हैं. ऐसे में वे आईपीएल में भी खेल सकते हैं.

हसन ने पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेला है और वे क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के लिए भी खेल चुके हैं. अगर उनके ओवरआल टी-20 करियर पर डालें तो उन्होंने 66 मैचों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि बल्ले से 491 रन बनाए हैं. हालाँकि, मौजूदा समय में वे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए उड़ान भरेगी टीम इंडिया, श्रृंखला के लिए इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर