IPL

IPL: आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में कई दिग्गज खिलाड़ी इस बार आईपीएल में अपने शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद अनसोल्ड रहे. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है.

जब आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के लिए उन्होंने अपना नाम दिया तो ऑक्शन के दौरान उनका नाम ही नहीं आया. जिस कारण से उस दिग्गज खिलाड़ी का आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टी20 लीग में खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाया.

जेम्स एंडरसन ने ऑक्शन के लिए किया था रजिस्टर

IPL

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ जेम्स एंडरसन ने आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में 1.25 करोड़ के बेस प्राइस में रजिस्टर किया था. उस समय मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही थी कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम जेम्स एंडरसन को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करने उन्हें मेंटर कम खिलाड़ी के तौर पर चुन सकती है.

IPL ऑक्शन में शॉर्टलिस्ट नहीं हुआ जेम्स एंडरसन का नाम

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में अपने आप को रजिस्टर किया था लेकिन उसके बावजूद जब बीसीसीआई की गवर्निंग कौंसिल ने उन खिलाड़ियों में करीब 500 से अधिक खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया था लेकिन उसमे जेम्स एंडरसन का नाम ही मौजूद ही नहीं था. जिस कारण से जेम्स एंडरसन आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL 2025 Auction) में बिक नहीं पाए.

जेम्स एंडरसन ने साल 2009 में खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इंग्लैंड के लिए लगभग 2 दशक इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है लेकिन इस दौरान जेम्स एंडरसन ने टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए चुनिंदा मुकाबले ही खेले है. जेम्स एंडरसन ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था वहीं टी20 क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2014 में खेला था.

यह भी पढ़े: जो रणजी खेलने लायक नहीं, उसे अपनी जिद्द पर डे-नाईट टेस्ट खिला रहे कोच गंभीर, केएल राहुल को करेगा रिप्लेस