चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के लिए पिछला कुछ समय क्रिकेट के फील्ड पर तो अच्छा गया है और उन्होंने कई ऐसे मैच भी जीता हैं जिनकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था. हालाँकि उनके कई बड़े खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर अपने फैंस को काफी दुखी कर दिया है. पहले न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज टिम सऊदी ने संन्यास लिया था जिसके बाद उनके अंतर को टीम में भरना काफी मुश्किल है और एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है.
मार्टिन गप्टिल ने लिया संन्यास
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल है. गप्टिल ने कल यानी 8 जनवरी को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. गप्टिल ने अपने 14 सालों के लम्बे अंतराष्ट्रीय करियर में 367 मैच खेले थे. उनके नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है. उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन बनाये थे. उन्होंने 163 गेंदों में 24 चौके और 11 छक्कों की मदद से 237 रन बनाये थे. उनके नाम न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज के द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
Champions Trophy 2025 से पहले लिया संन्यास
View this post on Instagram
यहीं नहीं गप्टिल ने अपने लम्बे अंतराष्ट्रीय करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये है. वो न्यूज़ीलैंड की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. गप्टिल टी20 अंतराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 5वें नंबर पर आते है. गप्टिल ने न्यूज़ीलैंड को कई मैच जिताने में मदद की है. उनका 2019 वर्ल्ड कप सेमीफइनल में धोनी को किया गया रनआउट शायद ही कोई भारतीय अभी तक भुला होगा. हालाँकि उनके पास जितना टैलेंट था उस लिहाज से उन्होंने रन नहीं बनाये है.
ऐसा रहा हैं गप्टिल का करियर
वहीँ अगर गप्टिल के करियर की बात करें, तो गप्टिल ने टेस्ट में 47 मैच खेले है जिनकी 89 पारियों में 29.38 की औसत से 2586 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 17 अर्धशतक लगाए है. वहीँ वनडे में उन्होंने 198 मैच खेले है जिनकी 195 पारियों में 41.73 की औसत और 87.29 के स्ट्राइक रेट से 7346 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 18 शतक और 39 अर्धशतक लगाए है.
वहीँ टी20 क्रिकेट में उन्होंने 122 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 118 पारियों में 31.81 की औसत और 135.70 के स्ट्राइक रेट से 3531 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 20 अर्धशतक लगाए है.