भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, खेल रहा अंतिम श्रृंखला, जमकर रोएंगे भारतीय फैंस 1

भारत-जिम्बाब्वे (India-Zimbabwe): भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे पर सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर एक युवा टीम भारत ने भेजी है. ऐसे में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकता है.

बता दें कि इस खिलाड़ी के सन्यास से भारतीय फैंस भी काफी दुखी होने वाले हैं लेकिन फिर भी ये सीरीज इस खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित हो सकती है.

ये दिग्गज खिलाड़ी ले सकता है सन्यास

भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, खेल रहा अंतिम श्रृंखला, जमकर रोएंगे भारतीय फैंस 2

दरअसल, जिम्बाब्वे के कप्तान और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा इस सीरीज के बाद अपने सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रजा भारत के खिलाफ इस श्रृंखला में टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अब वो सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

रजा मौजूदा समय में 38 वर्ष के हो चुके हैं और ऐसे में उनके लिए अब अधिक क्रिकेट नहीं बची है. अपनी उम्र का ध्यान में रखते हुए सिकंदर क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालाँकि, वे ये निर्णय कब तक लेंगे इसकी कोई भी जानकारी नहीं है लेकिन फिर वे जल्द ही सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

रजा की कप्तानी में टीम का निराशाजनक प्रदर्शन

बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन इसमें जिम्बाब्वे का नाम शामिल नहीं था और ये एक चौंकाने वाली बात थी. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अफ्रीका रीजन से दो टीमों को क्वालीफाई करना था और इसके लिए क्वालीफ़ायर मुकाबले भी खेले गए थे.

क्वालीफ़ायर मुकाबले में नामीबिया और यूगांडा ने क्वालीफाई किया था और जिम्बाब्वे क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. इस टीम ने 6 मैच खेले थे और 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी. उस समय भी टीम के कप्तान रजा ही थे और अब वे अपने करियर के उस पड़ाव में हैं, जहाँ से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

सिकंदर रजा के सन्यास से भारतीय फैंस होंगे निराश

दरअसल,  रजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो दुनियाभर की लीग में खेलते हैं और इसी कड़ी में वो आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में खेलने की वजह से भारत में उनके भी बहुत अधिक फैंस हैं. यही नहीं रजा ने एक बार बताया था कि फैंस के लिहाज से आईपीएल दुनिया की सभी लीग से बेहतर है.

38 वर्षीय ने इस तरह का बयान देकर भारतीयों का दिल जीत लिया था और उनके फैंस भारत में भारी संख्या में मौजूद हैं. ऐसे में अगर वो सन्यास का ऐलान करते हैं तो जाहिर तौर पर प्रशंसकों को निराशा होगी और वे चाहेंगे कि रजा अभी क्रिकेट को न छोड़ें.

यह भी पढ़ें: काव्या मारन के छोटे भाई के लिए बुरी खबर, अब कभी टीम इंडिया में नहीं मिलेगा मौका, चोटिल होकर ज़िम्बाब्वे दौरे से हुआ था बाहर