INDIA

INDIA: टीम इंडिया (Team India) इस समय हर फॉर्मेट में ट्रांजिसन के दौर से गुजर रही है. ऐसे में मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि टी20 और टेस्ट क्रिकेट के बाद सेलेक्शन कमेटी वनडे फॉर्मेट में भी अब युवा खिलाड़ियों को मौके देने के पक्ष में नजर आ रही है.

ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद सेलेक्शन कमेटी वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान की नियुक्ति कर सकती है. जिसके तहत ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और शुभमन गिल की जगह इस स्टार खिलाड़ी को कप्तानी करने का मौका दे सकती है.

वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर बन सकते है कप्तान

Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreya Iyer) ने हाल के समय में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है. उनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने खिताब अपने नाम किया था. वहीं हाल ही में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टूर्नामेंट अपने नाम किया है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को अब इंडियन टीम की भी कप्तानी करने का मौका मिल सकता है.

श्रेयस अय्यर के वनडे फॉर्मेट में आंकड़े भी है शानदार

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वनडे फॉर्मेट में अब तक अब तक 62 मुकाबले खेले है. इन 62 मुकाबलो में श्रेयस अय्यर ने 47 से अधिक की औसत और 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2421 रन बनाए है. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए 1 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: मेलबर्न टेस्ट खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, आखिरी बार पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी!