World Cup 2026

World Cup 2026: भारतीय टीम को अभी हाल ही में ऑसट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद भारत टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) से बाहर हो गई है। इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी बहुत ही शर्मनाक रही। जिसके बाद से टीम के बल्लेबाजों को ट्रोल किया गया।

इसी बीच अब खबर आ रही है कि 32 साल का एक दिग्गज खिलाड़ी 2026 वर्ल्ड कप से पहले अपने करियर पर विराम लगाने का ऐलान कर दिया है।

World Cup 2026 से पहले किया संन्यास का ऐलान

Neymar

क्रिकेट की बड़े टूर्नामेंट के बीच फुटबॉल जगत से एक बुरी खबर आ रही है। बता दें ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि वह साल 2026 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे। वह उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद वह किसी मैच या टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें नेमार 2026 वर्ल्ड कप के दौरान 34 साल के हो जाएंगे।

टीम पर है भरोसा

नेमार ने एक इंटरनेव्यू में कहा कि ‘मुझे पता है कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा और इसमें प्रदर्शन करने का मेरा आखिरी मौका है, जिसमें मैं सर्वोत्तम प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’ आगे उन्होंने अपनी टीम पर भरोसा दिखाते हुए कहा कि, “उन्हें टीम और टीम के उभरते हुए सितारों पर पूरा भरोसा है। उनका मानना है कि उनकी पूरी टीम साथ मिलकर अच्छा कर सकते हैं।”

जानिए कैसा रहा नेमार का इंटरनेशनल करियर

नेमार ब्राजील के लिए सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी हैं। नेमार के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। अगर उनके करियर की बात की जाए तो नेमार ने अभी तक ब्राजील के लिए 128 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने पहले इंटरनेशनल मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ गोल किया था। नेमार ने अपने 128 मुकाबलो में कुल 78 गोल किए हैं। बता दें नेमार ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले LSG की टीम के लिए बुरी खबर, 8 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल, अब इतने महीने बाद होगी वापसी