Team India: भारत एक ऐसा देश है, जहां क्रिकेट के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। लेकिन उनमें में काफी कम लोगों को ही टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल पाने का मौका मिल पाता है, जिसके कई बड़े कारण है। इसका एक कारण टीम चयन में पक्षपात और दूसरा सीनियर खिलाड़ियों का उम्र के बाद भी लगातार टीम से जुड़े रहना है।
उन्हीं सीनियर खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाला है। वह खिलाड़ी भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के खत्म होने के बाद संन्यास का ऐलान करेगा।
Team India का यह खिलाड़ी करने वाला है संन्यास का ऐलान!
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के 37 वर्षीय स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin) हैं। उन्होंने हाल ही में अपने 500 टेस्ट विकेट पुरे किए थे और भारत-इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होने जा रहा है। लेकिन काफी मौकों पर फ्लॉप होने की वजह से और युवाओं को मौका देने के लिए वह संन्यास लेने वाले हैं।
अश्विन ने बनाया संन्यास का मन!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के 37 वर्षीय स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है और वह भारत-इंग्लैंड सीरीज के 5वें टेस्ट की समाप्ति के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है, जिस वजह से किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। मगर सूत्रों की मानें तो बढ़ती उम्र और युवाओं को मौका देने के लिए वह ऐसा फैसला ले सकते हैं।
इस दिन से खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मुकाबला 7-12 मार्च तक चलेगा। इस सीरीज में अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 3 और इंग्लैंड ने एक जीता है।
बताते चलें कि यह टेस्ट मैच आर अश्विन के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होने जा रहा है। अब तक उन्होंने कुल 99 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3309 रन निकले हैं। वहीं उन्होंने 507 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
यह भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका जायेगी भारत की ये 15 सदस्यीय सेम टीम