इंग्लिश खिलाड़ी फिल साल्ट (Phil Salt) आईपीएल 2025 में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस टूर्नामेंट में ये RCB को पावरप्ले में ही अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से मजबूती दे देते हैं। साल्ट आज यानि कि, 10 अप्रैल के दिन बैंगलुरु के मैदान में खेले जा रहे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले की प्लेइंग 11 में भी हिस्सा बने हैं। इस मुकाबले में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ी गलती कर दी है और अब ये गलती कहीं इनकी पूरी टीम पर न भारी पड़ जाए। फिल साल्ट (Phil Salt) की इस बड़ी गलती को देखने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Phil Salt ने की बड़ी गलती

बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए फिल साल्ट ने एक बड़ी गलती कर दी है। इस मुकाबले में जब साल्ट बल्लेबाजी कर रहे थे तो सभी को लग रहा था कि, ये अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने में सहायता कर सकते हैं। लेकिन ये जल्दबाजी में अपना विकेट गवां दिए और इस दौरान पूरी गलती भी इन्हीं की थी। कहा जा रहा है कि, इनकी एक गलती टीम की हार का बड़ा कारण बन सकती है और इनके आउट होते ही अन्य 2 विकेट भी जल्द आउट हो गए।
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) April 10, 2025
अपनी गलती से रनआउट हुए Phil Salt
बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिल साल्ट (Phil Salt) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और इस मुकाबले में इन्होंने 17 गेदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। अक्षर पटेल की गेंद पर ये मिड ऑन की दिशा में ड्राइव करते हैं और रन लेने के लिए भागते हैं लेकिन जब फील्डर विपराज निगम ने बॉल को पकड़ा तो ये दोबारा क्रीज की तरफ भागने लगे और रनआउट हो गए। बैंगलुरु के सभी समर्थक इस घटनाक्रम को देखकर मायूस हो गए और वहीं इनकी रनआउट का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
इसे भी पढ़ें – 36 साल का ये बुढ़ा भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश टी20 सीरीज में 9 साल बाद करेगा वापसी, IPL में चौके से ज्यादा लगा रहा छक्के