मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी दुनिया की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट के रूप में जानी जाती है और ये यूनिट बेहतरीन खेल दिखा रही है। टीम इंडिया में इस समय जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और ये खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एक ऐसे खतरनाक तेज गेंदबाज को खोज लिया गया है जो लगातार अच्छी स्पीड से गेंदबाजी करता है और इसके साथ ही ये विकेट भी ले रहा है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी आने वाले कुछ समय में टीम इंडिया (Team India) से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

बीसीसीआई दलीप ट्रॉफी को आयोजित कर रही है और इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के एक गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस गेंदबाज ने हाल ही में खेलते हुए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। हम जिस गेंदबाज का जिक्र कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज है और ये दलीप ट्रॉफी में इंडिया C की टीम से खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट के एक मैच में इन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
Team India में कर सकते हैं एंट्री
युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर ये लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में इसी प्रकार से प्रदर्शन करते हैं तो फिर इन्हें भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा लगातार एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश जारी है और जो लगातार अच्छी रफ्तार और लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करे और इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी वो अपना योगदान दे सके। कहा जा रहा है कि, अगर दलीप ट्रॉफी के बाद रणजी ट्रॉफी में भी इनका प्रदर्शन ठीक रहता है तो ये टीम इंडिया (Team India) में जगह बना सकते हैं।
इस प्रकार है अंशुल कंबोज का करियर
अगर बात करें अंशुल कंबोज के क्रिकेट करियर की तो इनका फर्स्ट क्लास करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 15 मैचों की 20 फर्स्ट क्लास पारियों में 19.05 की औसत से 234 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 15 मैचों की 24 पारियों में 31.40 की औसत से 35 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन! रहाणे-पुजारा-भुवनेश्वर का फेयरवेल मैच, तो रिंकू सिंह का डेब्यू