Australian Women Team News: भारत एक ऐसा देश है, जो अतिथिदेवो भव की परंपरा को फॉलो करता है। यानी अतिथि ही उसके लिए भगवान के समान होते हैं। लेकिन हाल ही में इंदौर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को शर्मसार कर दिया। इंदौर से एक खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की और उन्हें अकेला देख उनसे छेड़छाड़ किया।
इंदौर में हुई Australian खिलाड़ियों के संग छेड़छाड़

दरअसल, भारत में जारी महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलना है, जिसके लिए इस समय इंदौर में है और इसी दौरान की एक न्यूज़ ने हर किसी को सन्न कर दिया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो स्टार खिलाड़ियों के संग इंदौर में एक मुश्किल युवक द्वारा छेड़छाड़ की गई, जिसके बाद से पुरे जगह इसका हंगामा हो गया।
The person identified as Aqueel Khan has been arrested for molesting Australian women’s team members in Indore. pic.twitter.com/VUSCyy0puQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2025
कैफे जा रहीं थी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी अपने होटल से पास के एक कैफे की ओर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें परेशान किया और अनुचित तरीके से छुआ। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार था। उस व्यक्ति का नाम अकील खान बताया जा रहा है और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसकी अच्छी खासी धुनाई भी कर दी है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि खिलाड़ियों ने SOS अलार्म के जरिए सूचित किया और फिर टीम की सुरक्षा ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना इंदौर के खजराना रोड इलाके में हुई। वैसे तो इस समय हर खिलाड़ी सेफ है। लेकिन इस घटना ने भारत की छवि पर काफी गहरा घाव किया है और विश्व भर में इंडिया की बदनामी हो रही है।
महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने किया कमाल
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया विमेंस क्रिकेट टीम (Australia Women’s Cricket Team) ने महिला विश्व कप 2025 में अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है और यह टीम एक के बाद एक टीमों को मात देते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 2025 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी।
ज्ञात हो कि पहला मैच 29 अक्टूबर को बारासपारा स्टेडियम वहीं दूसरा मैच 30 अक्टूबर को डीवाई पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई में होगा। तो देखना होगा कि कौनसी टीम जीतेगी और फाइनल किसके बीच में होगा। ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंडिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने क्वालीफाई किया है। 2025 महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर, रविवार के दिन होने वाला है। यह फाइनल मुकाबला भी नवी मुंबई में खेला जाएगा।