Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी ये नई नवेली टीम इंडिया, 15 सदस्यीय टीम में 7 खिलाड़ियों का डेब्यू

India vs Bangladesh

India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम के कई सारे स्टार खिलाड़ी इन दिनों दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा ले रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी और इसके बाद भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी।

India vs Bangladesh के टी20 सीरीज में चुनी जा सकती है नई नवेली टीम इंडिया

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20आई सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को मौका दे सकते हैं। टी20आई सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को, दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 9 और 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऐसे में इस सीरीज के कोच गौतम गंभीर कई सारे युवाओं आजमा सकते हैं।

India vs Bangladesh के टी20 सीरीज 7 खिलाड़ियों को मिल सकता है पदार्पण का मौका

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारतीय टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। इसके साथ ही इस सीरीज में अजीत अगरकर सात खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका दे सकते हैं। इस लिस्ट में इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव, नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा, सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह, मुंबई इंडियंस के नेहल वढेरा और आरसीबी के रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है।

India vs Bangladesh के टी20 सीरीज ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), मयंक यादव, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, नीतीश कुमार रेड्डी, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, शिवम दुबे और रजत पाटीदार।

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया से बाहर करने आया ये खूंखार ऑलराउंडर, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, हर ओवर निकालता विकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!