Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इस नए-नवेले Pakistani player ने India को दिया खुला चैलेंज, ‘बोला Team India को हराएंगे, Asia Cup भी जीतेंगे…’

This new Pakistani player gave an open challenge to India, said, 'We will defeat Team India, we will also win the Asia Cup...'

Asia Cup – पाठकों! 2025 एशिया कप (Asia Cup) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इस बार का टूर्नामेंट यूएई (UAE) में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। वहीं भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला हाई वोल्टेज महामुकाबला अभी से सुर्खियां बटोर रहा है।

लेकिन इसी बीच पाकिस्तान टीम के एक युवा बल्लेबाज ने बयान देकर हलचल मचा दी है। या यूँ कहे ही एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाडी ने इंडिया (Team India) के खिलाफ ज़हर उगला है। तो आखिर क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है। 

हसन नवाज ने उगला भारत के खिलाफ ज़हर 

इस नए-नवेले Pakistani player ने India को दिया खुला चैलेंज, 'बोला Team India को हराएंगे, Asia Cup भी जीतेंगे...' 1आपको बता दे पाकिस्तान के उभरते बल्लेबाज हसन नवाज ने साफ कहा है कि टीम इंडिया (Team India) को हराना उनका मुख्य लक्ष्य है और इस बार की 2025 एशिया कप (Asia Cup) ट्रॉफी भी पाकिस्तान ही जीतेगा। जियो सुपर को दिए इंटरव्यू में नवाज ने कहा,  “भारत (Team India) -पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा खास होता है। ऐसे में हम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे और इस बार 2025 एशिया कप (Asia Cup) भी जीतेंगे।”

Also Read – एशिया कप 2025 में कौन होगा भारत का असली ‘फिनिशर’? सामने आया सरप्राइज नाम

भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर उत्साहित

हसन ने माना कि भारत (Team India) से भिड़ंत हमेशा दबाव वाला मैच होता है, लेकिन उन्होंने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया। दरअसल, उनके मुताबिक, “हर मैच में दबाव होता है, लेकिन हम खेल का मज़ा लेना जानते हैं। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेलना किसी भी खिलाड़ी के करियर का खास पल होता है और मैं इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।”

बल्लेबाज़ी पर खास नजरिया

तो वहीं टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ हसन नवाज ने अपनी बल्लेबाज़ी रणनीति को भी साफ किया। उनका मानना है कि यूएई (UAE) जैसी पिचों पर बल्लेबाज को हालात देखकर खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, “ये पिचें ऐसी नहीं हैं कि हर गेंद पर छक्का मार सको। आपको मैच को पढ़ना होता है और सही समय पर स्ट्राइक रेट बढ़ाना पड़ता है। मेरा मकसद टीम को मजबूती देना है और सही मौके पर तेजी लाना है।”

हसन नवाज ने माइक हेसन से सीख

आपको बता दे टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ तैयारी करते हुए हसन नवाज ने अपनी ग्रोथ का श्रेय पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ और खासकर न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को दिया। उन्होंने कहा, “माइक हेसन से मैंने बहुत कुछ सीखा है। वो हमें लगातार गाइड कर रहे हैं और मेरी बल्लेबाज़ी में जो सुधार दिख रहा है, उसका बड़ा श्रेय उन्हें जाता है।”

हालिया फॉर्म से भरे आत्मविश्वास में

और तो और हसन नवाज की हालिया परफॉर्मेंस भी उनके आत्मविश्वास को दिखाती है। बता दे त्रिकोणीय सीरीज़ में उन्होंने यूएई (UAE) के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली थी, जिसमें 6 छक्के और 2 चौके शामिल थे। याद दिला दे यह उनके टी20 करियर की चौथी फिफ्टी थी। वहीं, सैम अयूब के साथ उनकी साझेदारी ने पाकिस्तान को 200 रन से ऊपर पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई।

लिहाज़ा 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ हसन खूब पसीना बहा रहे है। लेकिन भारत को हराना कोई बच्चो का खेल नहीं है। लेकिन हसन नवाज के इस बयान ने 2025 एशिया कप (Asia Cup) को लेकर माहौल और भी गर्मा दिया है। ऐसे में फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि 14 सितंबर को जब भारत (Team India) और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, तब यह युवा बल्लेबाज वाकई अपने शब्दों को साबित कर पाएंगे या नहीं।

Also Read – Asia Cup से ठीक पहले क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन


FAQs

हसन नवाज ने टीम इंडिया को लेकर क्या बयान दिया है?
हसन नवाज ने कहा है कि पाकिस्तान भारत को हराएगा और एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भी जीतकर ले जाएगा।
हसन नवाज का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है?
हसन ने त्रिकोणीय सीरीज़ में यूएई के खिलाफ 26 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 6 छक्के और 2 चौके शामिल थे।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!