New Zealand

New Zealand: न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम को अक्टूबर के महीने में भारतीय टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम अपनी टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से खेलेगी लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से लगभग 1 महीने पहले ही न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को छोड़ भारत में आकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.

न्यूजीलैंड (New Zealand) के उस स्टार खिलाड़ी का भारत के साथ गहरा संबंध है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड का यह स्टार खिलाड़ी अब न्यूजीलैंड को छोड़ भारतीय टीम के लिए खेलना चाहेगा.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने चेन्नई का किया रुख

New Zealand

न्यूजीलैंड (New Zealand) के दिग्गज ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का सेलेक्शन न्यूजीलैंड की उस टीम स्क्वॉड में हुआ है. जिन्हें अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन उससे पहले रचिन रविंद्र टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए चेन्नई में मौजूद सुपर किंग्स अकादमी में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है. रचिन रविंद्र ने इस दौरान चेन्नई के पिचों पर बैटिंग और गेंदबाजी की है. जिससे वो इंडियन कंडीशन में अपने आप को कम्फर्टेबल कर पाए.

आईपीएल में CSK के लिए खेले थे रचिन रविंद्र

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 1.80 करोड़ की राशि देकर अपने साथ जोड़ा था. रचिन रविंद्र ने आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए 10 मुकाबलो में 160.87 की स्ट्राइक रेट और 22.20 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए थे. रचिन रविंद्र का इस दौरान आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में हाई स्कोर के रूप में 61 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

रचिन रविंद्र के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में अब तक न्यूजीलैंड के लिए 7 टेस्ट मैच खेले है. इन 7 टेस्ट मैचों में रचिन रविंद्र ने 39.92 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 519 रन बनाए है. रचिन रविंद्र ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी खेली है. इस दौरान रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के हाई स्कोर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में 240 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश सीरीज से ठीक 15 दिन पहले बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम, हेड कोच पद के लिए अब इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी