CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपनी एल्बो इंजरी के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जल्द ही ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान कर सकती है. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी जो इस समय PSL में खेल रहा है उन्हें धोनी बीच सीजन CSK में शामिल करने का फैसला कर सकते है.
केन विल्लियम्सन CSK में हो सकते है शामिल
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विल्लियम्सन (Kane Williamson) को आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) में किसी फ्रेंचाइजी ने अपने टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं किया था. जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK में शामिल हो सकते है.
MS Dhoni about Ruturaj Gaikwad:
“Not nice to miss a player like him, he can play different roles , he can launch and score big score and can maintain a good strike rate. We will miss him”. pic.twitter.com/mUFrq53kqU
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
PSL में कराची किंग्स के लिए खेलेंगे विल्लियम्सन
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में केन विल्लियम्सन (Kane Williamson) कराची किंग के लिए पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि केन विल्लियम्सन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का साथ छोड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम स्क्वॉड में शामिल होने का फैसला कर सकते है. अगर ऐसा होता है कोर्बिन बॉच के बाद केन विल्लियम्सन (Kane Williamson) PSL छोड़ IPL में आने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया को IPL से मिल गए T20 के 2 नए ओपनर, अब T20 World Cup 2026 तक यही जोड़ी करेगी ओपनिंग