Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे और रोमांच होता जा रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर ग्रुप ए से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। टूर्मामेंट के बीच ही स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। 37 साल के इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया।
इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने लिया संन्यास
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की धूम के बीच अपने शीर्ष पर है। लेकिन इसी बीच इंग्लिश टीम के लिए हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। इंग्लिश टीम के धांसू ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वह काउंटी क्रिकेट से भी संन्यास लेने का मन बना लिया है।
दरअसल ESPN क्रिकइंफो की जारी एक रिपोर्ट के अनुसार स्टार ऑलराउंडर T20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बियर्स के लिए खेलने के बाद इस साल समर में काउंटी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। बता दें खिलाड़ी ने साल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
View this post on Instagram
Moeen Ali के शानदार आंकड़े
पूर्व इंग्लैंड स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने हमेंशा टीम को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सपोर्ट किया है।
उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए कुल 298 इंटनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने टेस्ट में 68 मैच और वनडे मैच में 138 और टी20 में 92 मैच खेले हैं। अली ने इंटरनेशनल मुकाबले में 6678 रन और 366 विकेट चटकाए हैं। मोईन अली इंग्लिश टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे।
Champions Trophy में बाहर होने की कगार पर इंग्लिश टीम
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में इंग्लैंड की टीम काफी नाजुक मोड़ पर है। टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच खेला है। जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया।
इसके साथ ही इंग्लैंड को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें आगामी दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि इंग्लैंड का नेट रनरेट काफी कम है जिस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच खत्म होते ही खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज कोच का अचानक हुआ निधन