चेन्नई टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये बुढ़ा भारतीय खिलाड़ी, गंभीर ने अब जगह देने से किया मना 1

गंभीर (Gambhir): भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।

क्योंकि, भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना ली थी। हालांकि, चेन्नई टेस्ट मुकाबले के बाद भारतीय टीम का एक स्टार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है। क्योंकि, अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उस खिलाड़ी को टीम में अब मौका नहीं दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Gambhir नहीं दे सकते हैं अब इस खिलाड़ी को मौका

चेन्नई टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये बुढ़ा भारतीय खिलाड़ी, गंभीर ने अब जगह देने से किया मना 2

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका मिला है। जिसमें स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का भी नाम शामिल है। चेन्नई टेस्ट मैच में राहुल को प्लेइंग 11 में भी मौका मिला है।

लेकिन पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद अब केएल राहुल के ऊपर गाज गिर सकती है और उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर हमेशा के लिए टीम से बाहर कर सकते हैं। राहुल के पास अब टीम इंडिया में जगह बनाए रखने का आखिरी मौका चेन्नई टेस्ट मैच में दूसरी पारी में मिलेगा। अगर दूसरी पारी में भी राहुल फ्लॉप होते हैं तो उन्हें गंभीर (Gambhir) हमेशा के लिए टीम से बाहर कर सकते हैं।

महज 16 रन बना पाए राहुल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप आर्डर बिखर गया था। जिसके चलते स्टार खिलाड़ी केएल राहुल से सभी को उम्मीद थी की टीम को संकट से बाहर निकालेंगे। लेकिन केएल राहुल महज 16 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को अब पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

Advertisment
Advertisment

कुछ खास नहीं रहा ओवरऑल प्रदर्शन

बता दें कि, केएल राहुल को अपने आप को साबित करने के लिए कई मौके दिए जा चुकें हैं। लेकिन केएल राहुल निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अबतक राहुल को 51 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है।

जिसमें उन्होंने 87 पारियों में 2879 रन बनाए हैं। राहुल के नाम अबतक 8 शतक और 14 अर्धशतक है। टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का औसत महज 33 का रहा है। जिसके चलते अब केएल राहुल टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि, केएल राहुल अब 32 साल के हो चुकें हैं।

Also Read: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, WTC फाइनल का स्थान हुआ पक्का, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगी खिताबी जंग