this-old-indian-player-will-announce-his-retirement-forever-after-bangladesh-test-series-has-achieved-everything

बांग्लादेश: टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) में प्रवेश करने की अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए अगली सीरीज बांग्लादेश के साथ खेलेगी। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मुकाबले की सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 19 से 23 तक सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सभी दिग्गज वापस आ चुके हैं। हालांकि, आज हम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे जो इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश सीरीज के बाद यह खिलाड़ी ले सकता है संन्यास

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद हमेशा के लिए संन्यास का ऐलान करेगा ये बुढ़ा भारतीय खिलाड़ी, हासिल कर चूका सबकुछ 1

टीम इंडिया के महानतम ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 37 साल के हो चुके हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में आज भी अश्विन के नाम का डंका पहले की तरह गूंजता है। अश्विन भारत की ओर से 100 टेस्ट मुकाबला खेल चुके हैं। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के तीसरे स्पिनर है। रविचंद्रन अश्विन को लेकर फिटनेस की प्रॉब्लम रहती है और उम्र के इस पड़ाव पर आकर अब उसमें बेहतरी की गुंजाइश कम ही नजर आती है।

यही वजह है कि जब भारतीय विदेश में खेलती है। तो अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को टीम में तरजीह दी जाती है। क्योंकि जडेजा फील्डिंग में टीम को एक्स्ट्रा एडवांटेज देते हैं। इसीलिए कयास लगाया जा रहे हैं कि रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि, अश्विन केवल वाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं और रेड बॉल खेलना जारी रख सकते हैं। हाल ही में अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी इस बात के संकेत दिए थे।

शानदार रहा है अब तक का करियर

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के करियर की बात की जाए तो बेहद शानदार रहा है। अश्विन ने साल 2010 में भारत के लिए T20 और वनडे में डेब्यू किया था। तो वहीं साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था। अश्विन ने भारत के लिए अब तक कुल 100 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 516 विकेट चटकाए हैं।

Advertisment
Advertisment

तो वहीं 26.26 की औसत से 3309 रन भी बनाए हैं। जिनमें पांच शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा उसमें ने भारत के लिए 116 वनडे मुकाबले खेले हैं जिन्होंने 156 विकेट चटकाए हैं तो वहीं 707 रन बनाए हैं। छोटे फॉर्मेट में अश्विन ने भारत के लिए सिर्फ 65 मुकाबले खेले हैं जिनमें 72 सफलताएं हासिल की हैं।

Also Read: 6,6,6,6,4,4,4,4….. रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, 501 बॉल खेल रणजी में मचाया कोहराम, ठोका सबसे बड़ा स्कोर