चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है और इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल को ड्राफ्ट कर दिया है और इसे आईसीसी को भेज दिया है. हालाँकि, इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक खिलाड़ी को लेकर ये पुष्टि कर दी है कि उन्हें टीम में नहीं चुना जाएगा.
बता दें कि ये टूर्नामेंट अगले साल फ़रवरी और मार्च में खेला जाएगा और ऐसे में अभी से ही सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं और ऑस्ट्रेलिया भी इसमें शामिल है. कंगारू टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफइनल में भी नहीं पहुँच पायी थी और ऐसे में अब वे एक मजबूत टीम के साथ इस टूर्नामेंट में जाना चाहेंगे.
डेविड वार्नर नहीं होंगे टीम का हिस्सा
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. वार्नर ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम को मजबूती और अनुभव प्रदान करते हैं लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में उनका खराब प्रदर्शन उनके इस टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण हो सकता है.
वार्नर ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट से सन्यास ले लेंगे. हालाँकि, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वार्नर को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा.
Warner ने पहले ही ले लिया था सन्यास
बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया था कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्ध रहेंगे और अगर उन्हें टीम में चुना जाता है तो वे खेलने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज ने टी-20 विश्व कप से पहले ही बताया था कि वे इस विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से भी सन्यास ले रहे हैं. ऐसे में अब एक तरह से इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और वे अब लीग क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे.
डेविड वार्नर का करियर
इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 112 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44 की औसत के साथ 8786 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने 161 वनडे मैचों में 6932 रन बनाये हैं, जबकि 110 टी-20 मुकाबलों में 3277 रन बनाये हैं.
यह भी पढ़ें: नंबर-1 के स्वार्थी निकले शुभमन गिल, पहले यशस्वी को शतक से रोका, अब कप्तानी से ऋतुराज का करियर किया खत्म