This old player is 10 steps ahead of Dhoni, playing international cricket at the age of 62

Dhoni: एमएस धोनी (Dhoni) इस समय आईपीएल के लिए तैयारी में लगे हुए है. पिछले साल चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी लेकिन इस बार वो अपनी टीम को न सिर्फ फाइनल में क्वालीफाई करवाना चाहते है बल्कि ट्रॉफी भी जीतना चाहते है. एमएस धोनी इस समय 43 साल के है और सभी फैंस उनके इस उम्र में खेलने के जज्बे को सलाम कर रहे है.

क्रिकेट में हमने अक्सर ऐसा देखा है कि कई खिलाड़ियों को बहुत जल्दी डेब्यू करने का मौका मिल जाता है जबकि कई खिलाड़ी ऐसे होते है जो लम्बे समय तक मेहनत करते है उसके बाद वो डेब्यू कर पाते है. आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड भारत के प्रवीण ताम्बे के नाम है, लेकिन उन्होंने सिर्फ आईपीएल में डेब्यू किया था. इस आर्टिकल में हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में जानेंगे जिसने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 62 साल की उम्र में डेब्यू किया है.

सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने मैथ्यू ब्राउनली

धोनी से भी 10 कदम आगे निकला ये बुढ़ा खिलाड़ी, 62 साल की उम्र में खेल रहा इंटरनेशनल क्रिकेट 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि फॉकलैंड द्वीप समूह की तरफ से खेलने वाले मैथ्यू ब्राउनली है. मैथ्यू ब्राउनली ने 10 मार्च 2025 को फॉकलैंड द्वीप समूह की तरफ से कोस्टा रीका के खिलाफ डेब्यू किया है. मैथ्यू ब्राउनली की उम्र डेब्यू के दौरान 62 साल की है. मैथ्यू ब्राउनली मेंस अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए है.

उस्मान गोकर के सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू के रिकॉर्ड को तोडा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)


उन्होंने उस्मान गोकर के रिकॉर्ड को तोडा है. उस्मान गोकर ने साल 2019 में इलफोव काउंटी में एक टी20 मैच में रोमानिया के खिलाफ 59 साल की उम्र में तुर्की के लिए डेब्यू किया था. वहीँ अगर ब्राउनली के पूरे करियर को देखें, तो उन्होंने तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें तीन पारियों में छह रन बनाए हैं, जिसमें वो दो बार नॉट-आउट भी रहे हैं। यहीं नहीं उन्होंने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी भी की है और अभी तक अपने पहले विकेट के इंतज़ार में है.

Also Read: इस टीम को पहले ही थमा देनी चाहिए IPL 2025 की ट्रॉफी, 16 के 16 जीतेगी मैच, किसी के लिए भी हराना लगभग नामुमकिन