Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20आई से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के टी20 कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नियुक्त किया गया था।

Team India के कप्तान Rohit Sharma कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

इस समय टीम टीम इंडिया के वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हैं। ऐसे में देखा जाए तो उनमें ज्यादा दिन का क्रिकेट नहीं बचा है और वें जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले टीम इंडिया के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में पाकिस्तान में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। और इसके बाद इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं।

Rohit Sharma का अंतरराष्ट्रीय करियर

रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 165 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 257 की औसत और 49.17 की औसत से और लगभग 93 की स्ट्राइक रेट 10866 रन बनाए हैं। इस दौरान वनडे में रोहित शर्मा ने 31 शतक जड़े हैं और तीन दोहरे शतक जड़े हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 59 टेस्ट मैचों में 45.47 की औसत से 12 शतक की मदद से 4138 रन बनाए हैं।

विराट कोहली भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और विराट कोहली भी इस समय 35 साल से अधिक के उम्र हैं। ऐसे में विराट कोहली अगर इस दौरान आने वाले मैचों में फॉर्म वापस नहीं पाते हैं, तो जल्द ही वें वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और सिर्फ एक ही फॉर्मेंट खेलते हुए नजर आएं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI-T20I के लिए सेम 15 खिलाड़ियों का चयन! नए कप्तान का ऐलान, तो ऋषभ पंत उपकप्तान