चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 में 3 मुकाबले खेल चुकी है और इस टूर्नामेंट में इन्हें पहले ही मुकाबले में जीत मिली थी और इसके बाद लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा अंक तालिका में चेन्नई की टीम सातवें पायदान पर हैं और सभी समर्थक अपनी टीम को इस स्थान पर देखकर मायूस हो गए हैं।
कहा जा रहा है कि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक खिलाड़ी का प्रदर्शन औसत दर्जे का साबित हो रहा है और इसी वजह से खबरें आई हैं कि, इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के बाद बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस खिलाड़ी को मैनेजमेंट में भी शामिल नहीं किया जाएगा।
CSK की मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को करेगी बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमें से यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के बाद एक बूढ़े खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। यह बूढ़ा खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन को चेन्नई की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में 9.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा है। ये शुरुआती तीनों ही मुकाबलों में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे।
बेहद ही औसत दर्जे का रहा रवि अश्विन का प्रदर्शन
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल 2025 में अभी तक के प्रदर्शन की तो इस सत्र मे इनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने इस सत्र में 3 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने तीनों ही मुकाबलों में 1-1 विकेट अपने नाम किया। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने बैंगलुरु के खिलाफ 11 रन बनाए हैं। अश्विन के इसी प्रदर्शन को देखने के बाद सभी समर्थक यह कह रहे हैं कि, अब अगले सत्र में इन्हें मैनेजमेंट अपने साथ नहीं रहेगी और नीलामी के पहले ही रिलीज कर देगी।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 215 मैचों में 7.15 की इकॉनमी रेट से 183 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 811 रन भी बनाए हैं। बल्लेबाजी में इनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है।
इसे भी पढ़ें – निकल गई पाकिस्तान की हेकड़ी, एशिया कप के लिए भारत आने को हुआ तैयार, बिहार में खेला जाएगा मैच