गंभीर (Gambhir): 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
हालांकि, काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बिना खेलने उतरेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों को हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। जबकि अभी टीम इंडिया में एक सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहता है और यह खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी बात कर चुका है।
यह बूढ़ा खिलाड़ी नहीं लेना चाहता संन्यास
बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। हालांकि, रोहित का यह आखिरी टेस्ट सीरीज भी हो सकता है। क्योंकि, रोहित के बल्ले से बिलकुल भी रन नहीं बन रहें हैं। जबकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3-0 से हार का सामना भी करना पड़ा है। जिसके चलते अब रोहित को टीम से हमेशा के लिए बाहर किया जा सकता है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, 37 वर्षीय खिलाड़ी रोहित शर्मा भी संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहें हैं।
वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं रोहित
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि, रोहित शर्मा चाहते हैं कि, उन्हें वर्ल्ड कप 2027 में भी खेलने का मौका मिला और वह टीम को वर्ल्ड कप जीताना चाहते हैं। वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर से भी रोहित अपने भविष्य के ऊपर चर्चा कर चुकें हैं और सभी का मानना है कि, रोहित ने गंभीर से वर्ल्ड कप 2027 तक खेलने का मन बनाया है।
पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित!
ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल सकते हैं। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी रोहित भारत में ही हैं। रोहित अभी हाल ही में दूसरी बार पिता बन हैं। जिसके चलते अभी वह और समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं।