Team India: अक्सर जब किसी खिलाड़ी को कुछ समय टीम में मौका नहीं मिलता है तो वह संन्यास का ऐलान कर देता है, क्योंकि उसे मालूम चल जाता है कि अब आगे उसको नहीं देखा जा रहा है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी उम्र तो 42 साल हो गई है। मगर वह अभी भी लगातार इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से खेलने का ख्वाब देख रहा है।
Team India के लिए खेलने का ख्वाब देख रहा है यह खिलाड़ी
दरअसल, जो खिलाड़ी अभी भी इंडिया (Team India) के लिए खेलने का ख्वाब देख रहा है वह कोई और नहीं बल्कि 42 साल के अमित मिश्रा (Amit Mishra) हैं। मालूम हो कि अमित मिश्रा को आखिरी बार साल 2017 में इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से खेलने का मौका मिला था।
वहीं वो आईपीएल में अंतिम बार साल 2024 में खेलते नजर आए थे। लेकिन अभी भी उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है, जिससे मालूम पड़ता है कि वह कहीं ना कहीं अभी भी आगे और क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे हैं अमित मिश्रा
मालूम हो कि 42 वर्षीय अमित मिश्रा जिनके नाम 1000 से ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है वह एक लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से वह 2017 जबकि ओवरऑल प्रोफेशनल क्रिकेट से 2024 से ही दूर चल रहे हैं।
लेकिन अभी भी उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है और न ही संन्यास को लेकर कोई अपडेट दे रहे हैं, जिस तरह से महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में बिना संन्यास लिए आगे खेले जा रहे हैं। उसी प्रकार अमित मिश्रा भी बिना संन्यास का ऐलान किए आगे कंटिन्यू बढ़ते चले जा रहे हैं। ज्ञात हो कि वह क्रिकेट से तो दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव हैं और लगातार कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने राखी पर सभी को मुबारकबाद दिया था।
Wishing everyone a very Happy Rakhi! 🪢💛
I feel truly blessed to have such lovely sisters who fill my life with love, laughter, and endless support.
May this bond of love grow stronger with each passing year.#Rakhi #HappyRakhi #FestivalOfJoy #StayBlessed #StayHappy…— Amit Mishra (@MishiAmit) August 9, 2025
कुछ ऐसा है अमित का इंटरनेशनल करियर
अमित मिश्रा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 156 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 68 मैचों की 84 पारियों में लिए हैं। 2003 से लेकर 2017 तक उन्होंने भारत के लिए वनडे में 64, टेस्ट में 76 और टी20 में 16 बार विरोधी टीम को झटका दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 48 रन देकर 6 विकेट रहा है।
कुछ ऐसा है ओवरऑल क्रिकेट करियर
भारत के दिग्गज स्पिनर्स में शुमार अमित मिश्रा के नाम 1072 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अमित मिश्रा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 535 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 152 मैचों में चटकाए हैं। वहीं 152 ही लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 252 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। बात करें टी20 की तो उन्होंने टी20 में 259 मैचों की 256 पारियों में 285 विकेट हासिल किए हैं।