IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआत में बीसीसीआई इस बार कई नए नियम लेकर आयी थी जिससे टेक्नोलॉजी किया जा सकें और कुछ पुराने नियमों की वापसी हुई थी जिसमें सलाइवा का प्रयोग फिर से शामिल था. हालाँकि इन सब नियमों के बावजूद इस ट्रेंड ने सबको हैरान करके रख दिया है. आईपीएल में पहले रोमांच कम हो रहा था लेकिन अब एक फिर इस ट्रेंड की वजह से खेल काफी रोमांचक हो गया है. तो चलिए जानते हैं कि क्या क्या है वो ट्रेंड जिसकी वजह से अब टीमों को जीत आसानी से मिल रही है.
बीसीसीआई ने IPL 2025 के लिए बदले नियम
दरअसल बीसीसीआई ने इस आईपीएल सलाइवा की वापसी कराके गेंदबाजों के लिए थोड़ी राहत दी है. इसके पिछले साल सपाट विकेट और सलाइवा बैन की वजह से गेंदबाजों के लिए खेल में कुछ नहीं बचा था और वो सिर्फ पूरे सीजन मार ही खा रहे थे लेकिन अब इस सलाइवा की वजह से गेंदबाजों के लिए खेल में कुछ तो जान आयी है.
इस नियम की वापसी के बाद से अब एक बर फिर से गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की जंग देखने को मिल रही है. जब से सलाइवा को बैन किया गया था तब से ही बल्लेबाज गेंदबाजों के ऊपर हावी हो गये थे और उस पीरियड में काफी हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे थे लेकिन इस बार सलाइवा की वापसी के साथ टी20 क्रिकेट में भी रिवर्स स्विंग देखने को मिल रही है.
दरअसल रिवर्स स्विंग किसी भी गेंदबाज के लिए विकेट लेने के लिए बहुत बड़ा हथियार होता है और ये नार्मल स्विंग से कहीं ज्यादा खतरनाक होता है. इसलिए अब आखिरी के ओवरों में अंधाधुंध पिटाई नहीं चल रही है बल्कि अच्छे गेंदबाज बढ़िया गेंदबाजी कर रहे है और वो विकेट लेने के साथ काफी इकोनोमिकल भी रह रहे है. इस सीजन के शुरू होने के पहले सभी सोच रहे थे कि अब इस आईपीएल में पहली बार 300 रनों का आंकड़ा पार होते हुए दिखेगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
IPL 2025 में चेस करना हुआ मुश्किल
हालिया कुछ सीजन में ड्यू को देखते हुए टीमें गेंदबाजी करना ज्यादा प्रेफर करती थी और वो आसानी से चेस करके मैच जीत जाती थी लेकिन इस बार ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. इस बार पिच और कंडीशन का उपयोग टीमों के अच्छे से किया जा रहा है जिसकी वजह से टॉस पर ही मैच तय नहीं हो जा रहा है. पिछले कुछ सीजन में ये नियम सा बन गया था कि “टॉस जीतो मैच जीतो” लेकिन इस आईपीएल ने उन सब मिथ्यों को तोड़कर रख दिया है. इसके साथ ही एक और मिथ्या ये भी थी कि टी20 में 200 रन आसानी से बन जाते है और चेस हो जाते है लेकिन इस आईपीएल ऐसा नहीं हो रहा है.
200 का पीछा करना बना टेढ़ी खीर
आईपीएल 2025 में अभी तक 24 मैच खेले जा चुके है जिसमें अभी तक टीमों ने 10 बार 200 से ज्यादा रन बनाये है और जिसमें उन टीमों को अधिकतर लक्ष्य को डिफेंड करने में सफलता मिली है. 9 बार उन टीमों ने 200 या उससे अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया है.
दिल्ली ही एकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक इस सीजन में 200 रनो का पीछा किया है. वरना बड़े से बड़े धुरंधर बल्लेबाज मिलकर भी इस बार इस आंकड़े को चेस नहीं कर पा रहे है. पिछले सीजन कई टीमों ने इस आंकड़े को आसानी से चेस कर लिया था.
आईपीएल 2025 में अभी तक 24 मुकाबले खेले जा चुके है जिसमें टीमों ने अभी तक 11 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया है जिसमें एक बार सिर्फ 200 से अधिक का पीछा शामिल है जबकि बाकी मैचों में टीमों ने 200 से कम के लक्ष्य का पीछा किया है.
इस सीजन अभी तक खेले गए कुल 24 मुकाबलों में टीमों ने 13 मैच में लक्ष्य का बचाव किया है. जो कि अभी तक खेले गए कुल मैचों का 50 प्रतिशत से ज्यादा है.
कौन कौन से हैं मैच?
- आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाये थे और इसके जवाब में राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 242 रनों तक पहुँच गयी थी. हैदराबाद ने इस मैच में 44 रनों से जीत दर्ज की थी.
- आईपीएल के चौथे मैच में लखनऊ और दिल्ली के बीच मुकाबले खेला गया था जिसमें लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाये थे और इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 1 विकेट रहते हुए 211 रन बनाकर मैच जीत लिया था.
- आईपीएल के पांचवे मैच गुजरात और पंजाब में हाई स्कोरिंग मैच देखें को मिला था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाये थे और इसके जवाब में गुजरात की टीम लक्ष्य के करीब तो पहुँच गयी थी लेकिन उसका पीछा नहीं कर पायी थी. गुजरात ने 232 रन बनाये थे और इस मैच में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
- लखनऊ और मुंबई के मैच में भी लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाये थे और इसका पीछा करने उतरी मुंबई की टीम सिर्फ 191 रन ही बना पायी थी और हार का सामना करना पड़ा था.
- आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाये थे लेकिन पंजाब की टीम 155 रनों पर ही ढेर हो गयी थी.
- मुंबई इंडियंस और आरसीबी के मैच में भी 200 का आंकड़ा पार किया था. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाये थे और मुंबई की टीम मात्र 209 रन ही बना पायी थी.
- लखनऊ ने एक बार फिर अपने बल्लेबाजों के दम पर 238 रन बनाये थे और केकेआर की टीम मैच में काफी समय तक आगे रहने के बावजूद 234 रन ही बना पायी थी.
- गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाये थे जबकि राजस्थान की टीम इस मैच में सिर्फ 159 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी.
Also Read: कप्तान बनते ही धोनी ने खेला बड़ा दांव, 17 की उम्र में स्टार प्लेयर को बनाया CSK का नया हथियार