अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): भारतीय क्रिकेट टीम में अब एक तरह से बदलाव का दौर शुरू हो चुका है, जहाँ पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने सन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में तमाम जानकारों का कहना है कि इन दोनों की जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ले सकते हैं.
हालाँकि, गिल और जायसवाल के लिए भी एक खिलाड़ी खतरा बनता जा रहा है और अगर वे इसी तरह से आगे भी प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो इन दोनों के करियर के लिए वो बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
गिल-जायसवाल के लिए खतरा साबित हो सकते हैं Abhishek Sharma
दरअसल, युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ऐसे खिलाड़ी हैं, जो निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं और पहली ही गेंद पर छक्का लगाने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में वे गिल और जायसवाल को आने वाले समय में कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
अभिषेक लगभग हर गेंद पर बड़ा प्रहार करने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने ऐसा करके दिखाया भी है. ऐसे में वे आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही महत्तवपूर्ण खिलाड़ी बन सकते हैं और गिल-जायसवाल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में Abhishek Sharma जड़ चुके हैं शतक
अगर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर लिया है और भारत के लिए शतक भी जड़ चुके हैं. दरअसल, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था.
जिम्बाब्बे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में ही उन्होंने शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया और गिल-जायसवाल के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी. उन्होंने अपनी ये सेंचुरी मात्र 47 गेंदों पर पूरी कर ली थी और अगर उन्हें आगे मौका दिया गया, तो वे इसी तरह से भारतीय टीम के लिए आगे भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में बनाई थी अपनी जगह
आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया था और उन्होंने लगभग हर गेंद पर बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश की थी. इस सीजन उन्होंने 16 मैचों में 32.27 की औसत और 204.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 484 रन बनाये थे.
अभिषेक ने इस सीजन कुल तीन अर्धशतक लगाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 75 रन रहा था. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई और भारत के लिए डेब्यू भी किया.
यह भी पढ़ें: RCB को मिला पहली ट्रॉफी जिताने वाला गेंदबाज, एंडरसन के तरह करता स्विंग, बुमराह के तरह डालता कातिलाना यॉर्कर