Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत छोड़ हांगकांग टीम से खेलने चला गया था ये ओपनर बल्लेबाज, सालों बाद लौटा इंडिया

INDIA

INDIA: इंडियन क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट प्लेइंग नेशन में से एक है. किसी भी युवा खिलाड़ी जो अपने राज्य या डिस्ट्रिक्ट के लिए क्रिकेट खेल रहा होता है उनका यहीं सपना होता है कि वो एक दिन इंडियन क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कोई मुक़ाबला खेले लेकिन इंडियन क्रिकेट में बढ़ते हुए कम्पटीशन को देखकर कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने देश से नाता तोड़कर दूसरे देश से खेलने का फैसला किया है.

आज हम आपको भारत (INDIA) के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है कि जिन्होंने भारत से गद्दारी कर पहले हांगकांग से खेलने का फैसला किया लेकिन उसके बाद बीसीसीआई (BCCI) से डांट पड़ने के बाद उन्होंने एक बार फिर भारत में आकर घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया.

हांगकांग से खेलने लगे थे अंशुमन रथ

INDIA

हांगकांग से एशिया कप 2018 (Asia Cup 2018) में खेलने वाले अंशुमन रथ ने टीम इंडिया के खिलाफ हुए मुक़ाबले में 73 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद मीडिया में यह रिपोर्ट्स आई कि अंशुमन रथ (Anshuman Rath) को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. जिस वजह से अंशुमन रथ ने टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़कर हांगकांग से खेलने का फैसला किया.

हांगकांग से खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में खेल रहे है अंशुमन रथ

अंशुमन रथ (Anshuman Rath) ने जब हांगकांग से खेलते हुए टीम इंडिया के खिलाफ 73 रनों की पारी खेली थी तो उसके बाद अंशुमन रथ ने वापिस से भारत आकर घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया. उन्होंने साल 2018 के बाद पहले कुछ साल नागपुर में क्लब क्रिकेटर के तौर पर खेला और उसके बाद जब वो घरेलू क्रिकेट में किसी टीम का प्रतिनिधित्व कर पाने में एलिजिबल हुए तो उन्होंने ओडिशा से खेलने का फैसला किया.

कुछ ऐसा रहा है अंशुमन रथ का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

अंशुमन रथ (Anshuman Rath) ने घरेलू क्रिकेट में ओडिशा के लिए मुक़ाबले खेले है. ओडिशा के लिए खेले 7 मुक़ाबलों में अंशुमन रथ ने 45.40 की शानदार औसत और 59.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 454 रन बनाए है. अंशुमन रथ ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में 4 अर्धशतकीय पारी भी खेली. अंशुमन रथ के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेस्ट स्कोर की बात करें तो वो उनका हांगकांग के लिए खेलते हुए निदरलैंड के लिए ही आया है.

यह भी पढ़े: शमी का छोटा भाई कैप्टन, भुवनेश्वर-धवन को फेयरवेल मैच, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!