Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी इस समय चैंपियंस कप में खेल रहे है.

इसी बीच पाकिस्तान के इंटरनेशनल लेवल पर ओपनर का रोल निभाने वाले एक दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) के अंदाज में दोहरा शतक लगाते हुए अपनी टीम के लिए 209 रनों की पारी खेली.

आबिद अली ने इस्लामाबाद से खेलते हुए खेली 209 रनों की पारी

Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कई इंटरनेशनल मुकाबले खेल चूके आबिद अली (Abid Ali) ने साल 2016-17 के समय घरेलू क्रिकेट में आयोजित होने वाले रीजनल वनडे कप में इस्लामाबाद से खेलते हुए 209 रनों की पारी खेली. यह पारी आबिद अली ने पेशावर की टीम में मौजूद दिग्गज गेंदबाजों के आगे खेली थी. इस पारी में आबिद अली (Abid Ali) ने 24 चौके और 5 छक्के लगाए.

आबिद अली (Abid Ali) ने अपनी 209 रनों की पारी में केवल बाउंड्री की मदद से ही 29 गेंदों पर 126 रन बना दिए. आबिद अली के दोहरे शतक की मदद से इस्लामाबाद की टीम ने अपनी पारी के निर्धारित 50 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए.

Pakistan

कुछ ऐसा रहा था इस मुकाबले का हाल

आबिद अली (Abid Ali) की 209 रनों की पारी की मदद से इस्लामाबाद की टीम ने अपने पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में पेशावर की टीम अपने पारी में केवल 38 ओवर बल्लेबाजी कर पाई और महज 141 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

जिस कारण से इस्लामाबाद (Islamabad) की टीम ने यह मुकाबला 233 रनों से अपने नाम किया. इस्लामाबाद के स्टार बल्लेबाज आबिद अली को वनडे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किए गए इन्हीं प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिला.

कुछ ऐसा रहा है आबिद अली का इंटरनेशनल करियर

आबिद अली (Abid Ali) को पाकिस्तान के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में मिला था. साल 2019 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक आबिद अली को 6 वनडे और 16 टेस्ट मैच खेले है. 16 टेस्ट मैचों में आबिद अली ने 49.16 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1180 रन बनाए है. टेस्ट क्रिकेट में आबिद अली (Abid Ali) ने पाकिस्तान ने लिए 4 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. वहीं वनडे क्रिकेट में खेले 6 मुकाबलो में आबिद अली ने 234 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: W,W,W,W,W….. 200 किलो के खिलाड़ी ने CPL में मचाया कोहराम, एक साथ झटके 5 विकेट, अब IPL में इस टीम से खेलेगा