Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस समय पाकिस्तान के सभी दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस कप में खेल रहे है. चैंपियंस कप (Champions Trophy) में खेलते हुए कई पाकिस्तानी खिलाड़ी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है.

इसी बीच हम आपको एक पाकिस्तानी ओपनर के बारे में बताने वाले है जिन्होंने प्रेशर वाले मुकाबले में अपने शतक को पूरा करने के लिए 158 गेंदों का सामना किया और अंत में जब विरोधी टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके बाद विरोधी टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को 10 विकेट से मात दी.

पाकिस्तानी ओपनर रमीज राजा ने 158 गेंदों पर लगाया था शतक

Pakistan

वर्ल्ड कप 1992 में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने इमरान खान की कप्तानी में अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था लेकिन इस वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर रमीज राजा ने 158 गेंदों पर बेहद ही धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए महज 4 चौके की मदद से 102 रनों की पारी खेली. रमीज राजा (Ramiz Raza) की इतनी धीमी बल्लेबाजी करने के कारण पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए.

Pakistan

कुछ ऐसा रहा था मुक़ाबले का हाल

पाकिस्तान (Pakistan) ने टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की 88 रनों की नाबाद पारी की मदद से मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. ब्रायन लारा (Brian Lara) को 101 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेलने के चलते मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

पाकिस्तान की अब करेगी इंग्लैंड की टीम का सामना

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना किया है. पाकिस्तान की टीम अब जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में पहले टेस्ट मैच के लिए टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की कप्तानी की जिम्मेदारी शान मसूद को प्रदान की जा सकती है.

यह भी पढ़े: बड़ा ही सेल्फिश निकला CSK फ्रेंचाइजी का कप्तान, शतक बनाने के लिए 46 गेंदें की बर्बाद, फिर 4 विकेट से टीम को मिली शर्मनाक हार