Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय क्रिकेट के हर एक प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखा रही है और जब बात खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट की तो क्या ही कहने। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से एकछत्र राज कर रही है और कोई भी विरोधी टीम घरेलू सरजमीं पर पिछले 12 सालों से टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता नहीं प्राप्त कर पाई है।

टेस्ट प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की सबसे सफल जोड़ी है रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी और ये जोड़ी एक दशक से लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल रही है। इसके साथ ही दोनों आसानी के साथ विकेट भी निकालने में महारथ हासिल करते हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ इस जोड़ी ने किया कमाल

Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja
Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जब भी मुसीबत में होती है तो उस वक्त संकट मोचन बनकर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी टीम को संकट से बाहर निकालती है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम के 6 विकेट 144 रनों पर गिर गए थे तब इस जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की और टीम के टोटल को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान अश्विन ने 133 गेदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। तो वहीं जडेजाा ने 124 गेदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए थे।

जल्द संन्यास लेगी Indian Cricket Team की सदाबहार जोड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी को सदाबहार जोड़ी कहा जाता है। लेकिन अब बढ़ती हुई उम्र की वजह से ये दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट के लिए नहीं खेलेंगे। रविचंद्रन अश्विन इस वक्त 38 साल के हैं तो वहीं जडेजा की मौजूदा उम्र 35 साल है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट ंे इनके रिप्लेसमेंट को खोज लिया है।

ये जोड़ी करेगी रिप्लेस

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में बहुत जल्द ही नई स्पिन जोड़ी नजर आने वाली है और यह जोड़ी होगी वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल की। कहा जा रहा है कि, आगामी कुछ दिनों में यह जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की सदाबहार जोड़ी को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकती है। इन दोनों की वजह से ही वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को भारतीय स्क्वाड में बहुत मुश्किल से मौका मिल पाता है।

इसे भी पढ़ें –टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, WTC फाइनल का स्थान हुआ पक्का, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगी खिताबी जंग 

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...