Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान के मैदान पर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कप्तान शान मसूद की कप्तानी में खेल रही है. शान मसूद (Shan Masood) की कप्तानी में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त भी प्रदान करेगी.

इसी बीच हम आपको पाकिस्तान (Pakistan) के एक बल्लेबाज के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने एबी डिविलियर्स के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया था.

मिस्बाह उल हक ने महज 56 गेंदों पर जड़ा शतक

Pakistan

साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर हुए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मिस्बाह उल हक ने मुकाबले की दूसरी पारी में महज 57 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी इस नाबाद पारी में खेलते हुए मिस्बाह उल हक ने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 177 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. जिस कारण से इस मुकाबले में मिस्बाह उल हक के अंदर पाकिस्तान क्रिकेट समर्थकों को एबी डिविलियर्स का अंदाज दिखा.

Pakistan

टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन है मिस्बाह उल हक के आंकड़े

मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 75 मुकाबले खेले है. इन 75 मुकाबलो में मिस्बाह उल हक ने 46.62 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5222 रन बनाए है. मिस्बाह उल हक ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर में 10 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारी खेली है. मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में न सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि एक कप्तान के तौर पर काफी बड़ा योग्यदान दिया है.

मुकाबले में हुई पाकिस्तान की जीत

अबू धाबी के मैदान पर हुए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan)की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 570 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से पहली पारी में 261 रन बनाए थे. वहीं उसके साथ- साथ पाकिस्तान ने दूसरी पारी में भी 3 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए थे.

वहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मिले चौथे पारी में 603 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथी पारी में 246 रन बनाए है और इस तरह से मुकाबले में पाकिस्तान को 356 रनों से जीत मिली.

यह भी पढ़े: जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की जिद्द में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हो गया चयन