Pakistan

Pakistan: भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला है. पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी साधारण रहा है.

ऐसे में आज हम आपको पाकिस्तान (Pakistan) के एक खिलाड़ी के द्वारा पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेली गई 302 रनों की ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने विरोधी टीम की गेंदबाजों की खूब कुटाई करते हुए तिहरा शतक लगाया.

अजहर अली ने पिंक बॉल टेस्ट में खेली 302 रनों की पारी

Pakistan

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में बतौर ओपनर 469 गेंदों पर 302रनों की नाबाद पारी खेली. अजहर अली ने इस दौरान अपनी पारी में 23 चौके और 2 छक्के लगाए. अजहर अली इस पारी के बदौलत पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 579 रन बनाए.

Pakistan

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 579 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 357 रन दर्ज किए. उसके बाद जब पाकिस्तान की टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो टीम महज 123 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

जिसके बाद वेस्टइंडीज को टेस्ट मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 356 रनों का टारगेट मिला था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम चौथी पारी में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह से पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने वेस्टइंडीज को मुकाबले में 56 रनों से मात दी.

अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) ने टेस्ट क्रिकेट में 97 मुकाबले खेले. इन 97 मुकाबले में अजहर अली ने 42 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7142 रन बनाए है. अजहर अली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम के लिए 19 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़े: 2030 टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी दिखेगी टीम इंडिया, रियान पराग कप्तान, तो वैभव सूर्यवंशी-समित द्रविड़-आर्यवीर सहवाग जैसे नाम होंगे शामिल