The Hundred

The Hundred: इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड (The Hundred) के तीसरे संस्करण का 28वां मुक़ाबला ट्रेंट रॉकेट्स और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच में एडबस्टन के मैदान पर खेला गया. एडबस्टन के मैदान पर हुए इस मुक़ाबले में बर्मिंघम फीनिक्स ने ट्रेंट रॉकेट्स को 6 विकेट से मात देकर मुक़ाबला अपने नाम किया. इस मुक़ाबले में जीत अर्जित करने के साथ बर्मिंघम फीनिक्स ने द हंड्रेड के तीसरे संस्करण में हुए अपने पिछले 3 मुक़ाबले में जीत अर्जित कर ली है.

इसी बीच हम आपको द हंड्रेड (The Hundred) में पाकिस्तानी खिलाड़ी के द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी में से अवगत कराने वाले है जिसमें उन्होंने उतनी धीमी बल्लेबाज़ी की. उनकी टीम के कोच ने उन्हें रिटायर्ड आउट होने का आदेश दिया.

Advertisment
Advertisment

इमाद वसीम ने ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेली टुक -टुक पारी

The Hundred

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले अपना इंटरनेशनल रिटायरमेंट वापिस लिया था. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड के मुक़ाबले में अपनी टीम ट्रेंट रॉकेट्स के लिए बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ 29 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली.

इमाद वसीम (Imad Wasim) के द्वारा खेली जा रही इस पारी में उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाज़ो को शॉट लगाने का प्रयास भी नहीं किया. जिस कारण से मुक़ाबले के बाद इमाद वसीम को उनकी धामी बल्लेबाज़ी के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होना पड़ा.

The Hundred

Advertisment
Advertisment

एंडी फ्लार ने इमाद वसीम को दिया रिटायर्ड आउट होने का आदेश

ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के हेड कोच एंडी फ्लार (Andy Flower) ने पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर इमाद वसीम के द्वारा मैदान पर खेली गई धीमी पारी से निराश होकर उन्हें रिटायर्ड आउट होने का आदेश दिया. इमाद वसीम की जगह मैदान पर उतरे क्रिस ग्रीन ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और केवल 6 रन बनाए. जिस कारण से ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) की टीम अपने पारी के निर्धारित 100 गेंदों पर महज 118 रन बनाए.

कुछ ऐसे रहा मुक़ाबले का हाल

ट्रेंट रॉकेट्स और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच हुए इस मुक़ाबले में ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 118 रन बनाए. जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 7 गेंदे रहते हुए मुक़ाबला 6 विकेट से अपने नाम किया. इस मुक़ाबले में मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड ट्रेंट रॉकेट्स से खेलने वाले न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज़ टिम साउथी (Tim Southee) को प्रदान किया गया.

यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या-ईशान किशन को किया रिलीज! इन 8 सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला