Wasim Akram – दरअसल, क्रिकेट जगत में जहां एक ओर रिकॉर्ड बनाना गर्व की बात होती है, वहीं कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्हें खिलाड़ी याद नहीं करना चाहते। पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram), जिन्हें पूरी दुनिया “स्विंग का सुल्तान” कहती है, के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे क्रिकेट इतिहास के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड्स में गिना जाता है।
आपको बता दे अकरम (Wasim Akram) अपने करियर में पूरे 45 बार शून्य (0) पर आउट हुए और इस मामले में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं। तो चाहिए इस शर्मनाक रिकॉर्ड को और करीब से जानते है।
वसीम अकरम 45 बार 0 पर आउट हुए
आकड़ो के मुताबिक 1984 से 2003 तक फैले लंबे करियर में पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कुल 460 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। और इन 460 मैचों में उन्होंने 427 पारियां खेलीं और 6615 रन बनाए।
Also Read – ईशान किशन की चमकी किस्मत, इस टीम के बने कप्तान, तो विराट को मिली उपकप्तानी
इसके अलावा उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 257 रन रहा, लेकिन इसके बावजूद वह 45 बार बिना खाता खोले आउट हुए। जबकि उनका बल्लेबाजी औसत महज 18.73 का रहा। हालांकि वसीम अकरम (Wasim Akram) गेंदबाजी में लीजेंड साबित हुए, लेकिन बल्लेबाजी में यह आंकड़ा उन्हें क्रिकेट इतिहास के “डक किंग्स” में शामिल कर देता है।
गेंदबाजी में रहे बेमिसाल
भले ही बल्लेबाजी में पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया हो, लेकिन गेंदबाजी में उनका कोई तोड़ नहीं था।
- उन्होंने अपने करियर में 916 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके।
- वह 500 ODI विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
- 594 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने कुल 881 विकेट चटकाए, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
- 34 बार चार विकेट हॉल और 12 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए।
उनकी स्विंग गेंदबाजी, खासकर रिवर्स स्विंग, ने उन्हें “सुल्तान ऑफ स्विंग” का खिताब दिलाया।
क्यों खास है यह रिकॉर्ड?
असल में क्रिकेट में शून्य पर आउट होना किसी भी खिलाड़ी के लिए शर्मिंदगी का विषय होता है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए यह और भी ज्यादा चर्चा का विषय बन गया।
क्योंकि 45 बार डक पर आउट होने के बावजूद वह पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे सफल गेंदबाज बने रहे। साथ ही यह रिकॉर्ड यह भी बताता है कि क्रिकेट में महान गेंदबाज होना बल्लेबाजी की कमजोरियों को पूरी तरह ढक नहीं सकता।
पाकिस्तान के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बॉलर
इसके अलावा 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उसी साल 18 साल 215 दिन की उम्र में टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। और तो और बाद में बांग्लादेश के एनामुल हक जूनियर ने यह रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन वसीम अकरम (Wasim Akram) का नाम हमेशा क्रिकेट इतिहास में दर्ज रहेगा।
संछेप में
पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े गेंदबाजों में गिने जाते हैं। क्योंकि उनके विकेटों का रिकॉर्ड शायद ही कोई छू सके। साथ ही गौरतलब ये भी है कि, बल्लेबाजी में 45 बार शून्य पर आउट होना उनके करियर का वह हिस्सा है जिसे क्रिकेट प्रशंसक अक्सर “शर्मनाक रिकॉर्ड” कहकर याद करते हैं।
Also Read – हर्षित-अर्शदीप की छुट्टी, फाइनल की प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस करेंगे ये 2 मैच विनर खिलाड़ी