IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) में भारतीय समेत विदेशी खिलाड़ियों को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने करोड़ो रूपये खर्च किए है. साल 2008 के सीजन के अलावा किसी अन्य आईपीएल सीजन में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल के किसी भी सीजन का हिस्सा नहीं रहा है.
इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने टीम स्क्वॉड में 2 करोड़ में शामिल किया है.
मोईन अली को माना जाता है पाकिस्तानी खिलाड़ी
इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल लेवल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब मोईन अली दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए नजर आते है.
ऐसे में अब आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले मोईन अली की पुराणी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें रिलीज कर दिया था. जिस कारण से आईपीएल 2025 ऑक्शन में मोईन अली एक बार फिर ऑक्शन टेबल में शामिल हुए थे.
Moeen Ali sold to KKR at 2cr. pic.twitter.com/eyoNwOgdpZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
KKR ने 2 करोड़ किया शामिल
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी ने मोईन अली (Moeen Ali) को आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. मोईन अली को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम स्क्वॉड में शामिल करके फ्रेंचाइजी आंद्रे रसल और सुनील नरेन के बैक- अप को तैयार करना चाहती है.
IPL क्रिकेट में कुछ ऐसे रहे है मोईन अली के आंकड़े
मोईन अली (Moeen Ali) ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अब तक 67 मुकाबले खेले है. इन 67 मुकाबलो में मोईन अली ने 22 की मामूली औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1162 रन बनाए है. वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी करते हुए मोईन अली ने 35 विकेट झटके है. मोईन अली ने आईपीएल क्रिकेट में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व किया है.