Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ज़िम्बाब्वे दौरे में टी20 सीरीज खेल रही है. ज़िम्बाब्वे दौरे पर हाल ही में हुई वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत अर्जित की थी वहीं अब टी20 सीरीज में भी ज़िम्बाब्वे 1-0 से आगे है.
इसी बीच हम आपको पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में पाकिस्तान (Pakistan) एक ऐसे बल्लेबाज के द्वारा खेली गई एक पारी के बारे में आपको बताने वाले है जिसमें उस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के अंदाज में खेलते हुए मात्र 35 गेंदों पर शतक जड़ पाकिस्तानी क्रिकेट में कोहराम मचा दिया था.
खुशदिल शाह ने मात्र 35 गेंदों पर जड़ा था शतक
साल 2020 में हुए नेशनल टी20 कप (National T20 Cup) में सिंध और साउथर्न पंजाब के बीच हुए मुक़ाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल शाह ने महज 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. साउथर्न पंजाब (Southern Punjab) के लिए नंबर 5 बल्लेबाजी करते हुए खुशदिल शाह (Khushdil Shah) ने 8 चौके और 9 छक्के की मदद से साउथर्न पंजाब की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की है.
खुशदिल शाह की पारी के बदौलत साउथर्न पंजाब ने जीता मुकाबला
सिंध और साउथर्न पंजाब के बीच हुए टी20 मुकाबले में सिंध की टीम ने खुर्रम मंज़ूर (Khurram Manzoor) के शतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर के अंत में 217 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में साउथर्न पंजाब की टीम एक समय चेस के दौरान 32 रन पर 3 विकेट खो चूकी थी. जिसके बाद मैदान उतरकर खुशदिल शाह (Khushdil Shah) ने शतकीय पारी खेली और इस तरह से साउथर्न पंजाब ने मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम किया.
खुशदिल शाह में पारी को देखकर क्रिकेट समर्थकों को आई सूर्यकुमार यादव की याद
नेशनल टी20 कप (National T20 Cup) में खुशदिल शाह (Khushdil Shah) की इस पारी को देखने के बाद कई पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थकों को सूर्यकुमार यादव की याद आई. जिस कारण से अब पाकिस्तानी क्रिकेट सर्किट में खुशदिल शाह को लेफ्टी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के नाम से भी पुकारा जाता है.