Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 125 रनों से जीत अर्जित करके पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से मुल्तान के मैदान ही खेला जाएगा.
इसी बीच हम पाकिस्तान क्रिकेट में मौजूद एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में आपको बताने वाले है जो बल्लेबाजी करते दौरान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से भी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करता है. उस पाकिस्तानी खिलाड़ी की बात करें तो उन्होंने मात्र 35 गेंदों पर शतक लगाया है.
खुशदिल शाह ने महज 35 गेंदों पर जड़ा था शतक
पाकिस्तान (Pakistan) के घरेलू क्रिकेट में होने वाले नेशनल टी20 कप में खेलते हुए खुशदिल शाह ने साल 2020 में साउथर्न पंजाब के लिए खेलते हुए महज महज 35 गेंदों पर शतक लगाकर अपनी टीम को सिंध के सामने टी20 मुकाबले में 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी. खुशदिल शाह (Khushdil Shah) के द्वारा किए गए इसी कमाल के प्रदर्शन के कारण ही उन्हें आगे चलकर पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका मिला था.
बाबर- रिजवान से अधिक तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर है खुशदिल
खुशदिल शाह (Khushdil Shah) की बात करें तो पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट खुशदिल को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से भी खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम (Babar Azam) टी20 क्रिकेट में 130 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है लेकिन खुशदिल शाह टी20 क्रिकेट में 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नजर आते है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐस है खुशदिल का प्रदर्शन
खुशदिल शाह (Khushdil Shah) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 10 वनडे और 27 टी20 मैच खेले है. पाकिस्तान के लिए खेले 10 वनडे मैचों में खुशदिल ने अब तक महज 199 रन बनाए है वहीं 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खुशदिल ने 344 रन ही बनाए है. खुशदिल शाह ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अपने उस प्रदर्शन को खुशदिल इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहराने में नाकामयाब रहे है.