This Pakistani batsman's luck was bad, 635 minutes of batting was wasted, he got run out on 499

क्रिकेट की दुनिया में अब तक कई खिलाड़ी हुए हैं, जिनकी किस्मत हमेशा उनके साथ रहती है और उन्होंने अपनी किस्मत के दम पर काफी कुछ किया है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी कहा जा सकता है। चूंकि वह 99, 199 या फिर 299 पर नहीं बल्कि 499 के निजी स्कोर पर आउट हुआ है।

यह पाकिस्तानी खिलाड़ी है सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी!

hanif mohammad

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) हैं, जिन्होंने साल 1959 में क़ैद-ए-आज़म ट्रॉफी (Quaid-e-Azam Trophy) में बहावलपुर के खिलाफ 635 मिनट बैटिंग करके 499 रन बनाए थे।

उस मुकाबले में हनीफ मोहम्मद बड़े ही आसानी से कराची की ओर से खेलते हुए 500 से ज्यादा रन बना सकते थे। लेकिन रन आउट होने के वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका और वह 499 के स्कोर पर आउट हो गए।

499 रन पर आउट हो गए थे हनीफ मोहम्मद

बता दें कि अगर हनीफ मोहम्मद उस मुकाबले में एक रन और ले लेते तो वह बड़े ही आसानी से 500 रन पुरे कर लेते। ऐसा करते ही वह क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाते जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 500 रन बनाए हों। हालांकि अभी भी वह वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतनी बड़ी पारी खेली है।

इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है सभी बड़े पारी खेलने का रिकॉर्ड

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 1994 में वार्विकशायर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रनों की पारी खेलकर बनाया था। लारा ने यह कारनामा बर्मिंघम में किया था। मालूम हो कि लारा वर्ल्ड क्रिकेट के एक मात्र ऐसे खिलाफी हैं, जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रनों का आंकड़ा टच किया है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: इस फ्लॉप खिलाड़ी से तंग आ चुके गौतम गंभीर, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज खत्म होते ही करेंगे टीम इंडिया से बाहर