Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पागल होने के कगार पर पहुंचा ये Pakistani captain, Mental Health खराब होने की वजह से लिया लंबा ब्रेक

Pakistani Captain

Pakistani Captain: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी अच्छे दौर से नहीं गुजर रही है। टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पहले तो टीम को अपने घर में ही आयोजित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई जहां उन्हें टी20 और वनडे दोनो सीरीज में ही हार का सामना करना पड़ा।

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाक क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तानी कप्तान (Pakistani Captain) की मेंटल हेल्थ खराब है। जिस कारण उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनाते हुए इससे ब्रेक लिया है।

पागल होने के कगार पर पहुंचा ये Pakistani Captain

Nida Dar

दरअसल यहां पर हम किसी और की नहीं बल्कि एक जमाने में पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान रही निदा डार की बात कर रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। निदा नें मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट से ब्रेक लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए दी।

निदा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि मेरे साथ व्यक्तिगत और पेशेवर तौर पर बहुत सी ऐसी चीज़ें हुई हैं, जिनका मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। इसी वजह से मैं खुद पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूँ।”

यह भी पढ़ें: MI vs LSG: जीत की पटरी पर लौटने के लिए ऋषभ पंत का बड़ा दांव, इस 22 साल के खिलाड़ी को प्लेइंग XI में किया शामिल

2010 में किया था डेब्यू

गेंदबाजी ऑलराउंडर निदा डार पाकिस्तान महिला क्रिकेट का जाना माना नाम है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट में काफी योगदान दिया है। बता दें निदा ने साल 2010 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। निदा टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया।

उन्होने अपने करियर में 200 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले हैं। निदा ने 112 वनडे मैच में 108 विकेट चटकाए और 1690 रन बनाए हैं। इसके अलावा निदा ने टी20 में 160 मैच में 144 विकेट लिए और 2091 रन बनाए हैं।

सितंबर में महिला विश्व कप का होगा आगाज

बता दें सितंबर में महिला विश्व कप 2025 का आगाज होना है। यह टूर्नामेंट आगाज 26 सितंबर से आगाज होकर 2 नवंबर तक खेला जाएगा। इसकी मेजबानी भारत को मिली है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। टूर्नामेंट में पाकिस्तान और बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: बहुत बड़ा घमंडी बन रहा ये खिलाड़ी, BCCI कब से कर रही टेस्ट खेलने की गुजारिश, फिर भी नहीं मान रहा बात

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!