This Pakistani cricketer died while playing, left the world in his youth

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो काफी सुरक्षित माना जाता है। इसमें खिलाड़ियों के मरने के चांस न के बराबर होते हैं। लेकिन जब किसी का समय बुरा चल रहा होता है तो उसे कोई नहीं बचा सकता। कुछ ऐसा ही पाकिस्तानी मूल के एक क्रिकेटर के साथ हुआ है। पाकिस्तान मूल के एक क्रिकेटर का मैच के दौरान अचानक निधन हो गया, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। तो आइए इस पुरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की हुई मौत

Junaid Zafar Khan

दरअसल, जिस क्रिकेटर की मौत हुई है उसका नाम जुनैद जफर खान (Junaid Zafar Khan) है, जोकि पाकिस्तान मूल से संबंध रखते हैं। जुनैद जफर खान की मौत वीकेंड पर हुए एक मैच के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार जुनैद की मौत एडिलेड में एक क्लब क्रिकेट मैच खेलने के दौरान हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में पड़ रही भीषण गर्मी के वजह से हुई है।

भीषण गर्मी में हो रहा था मैच

रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार, एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज में ओल्ड कॉनकॉर्डियंस और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के बीच एक मैच खेला जा रहा था। उस मैच में जुनैद जफर खान भी खेल रहे थे और खेल के बीच बल्लेबाजी के समय वह अचानक बेहोश हो गए। इसके तुरंत बाद चिकित्सा सहायता और पैरामेडिक्स द्वारा उन्हें बचाने की कोशिश की गई। मगर उन्हें नहीं बचाया जा सका। उनके अचानक निधन की वजह से साथी खिलाड़ियों और आस पास लोगों में दुःख का माहौल है।

41.7 डिग्री सेल्सियस था तापमान

जानकारी के अनुसार जिस दौरान जुनैद जफर खान का निधन हुआ उस समय वहां का तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था, जोकि काफी अधिक है। इसके साथ ही साथ आशंका जताई जा रही है कि जुनैद ने उस समय रोजा रखा हुआ था, जिसके चलते वह बिल्कुल गर्मी नहीं बर्दाश कर सके। बताते चलें कि जुनैद ने साल 2013 में पाकिस्तान को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे।

यह भी पढ़ें: अगर IPL में चल गया इस खिलाड़ी का बल्ला, तो एशिया कप से हो जाएगी शुभमन गिल की छुट्टी, फिर गंभीर इसे ही देंगे मौका