Posted inक्रिकेट न्यूज़

हसन नवाज से 4 कदम आगे निकला ये पाकिस्तानी ओपनर, टी20 में खेली 162 रन की पारी, टूटने से बचा गेल का रिकॉर्ड

This Pakistani opener went 4 steps ahead of Hasan Nawaz, played an innings of 162 runs in T20, saved Gayle's record from being broken

Hasan Nawaz Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी इन दिनों आग उगल रहे हैं। बीते दिन न्यूज़ीलैंड में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 22 वर्षीय हसन नवाज (Hasan Nawaz) ने शतक जड़ इतिहास रच दिया। हसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 44 गेंदों पर शतक जड़ पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज टी20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस वजह से उनकी काफी ज्यादा तारीफें की जा रही हैं।

हालांकि उनके अलावा एक अन्य पाकिस्तानी ओपनर ने टी20 क्रिकेट में 162 रन बनाकर क्रिकेट की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने हसन नवाज (Hasan Nawaz) से भी खतरनाक कारनामा कर दिखाया है।

Hasan Nawaz से भी आगे निकला ये खिलाड़ी

Sahibzada Farhan

दरअसल, जिस खिलाड़ी ने हसन नवाज (Hasan Nawaz) से भी बड़ा कारनामा कर दिखाया है उसका नाम साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) है। साहिबजादा फरहान पाकिस्तान के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिनमें टैलेंट कूट-कूट कर भरा पड़ा है। लेकिन उस टैलेंट को दिखाने का ज्यादा अवसर नहीं मिला है।

29 साल के फरहान ने बीते दिन पाकिस्तान के डोमेस्टिक नेशनल टी20 कप में नाबाद 162 रन की पारी खेल इतिहास रच दिया है। वह टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। अगर वह कुछ रन और बना देते तो क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ देते।

तोड़ सकते थे क्रिस गेल का रिकॉर्ड

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने साल 2013 आईपीएल सीजन में 175* रन बनाकर बनाया था। मालूम हो कि पाकिस्तानी स्टार साहिबजादा फरहान ने 162 रन की ऐतिहासिक पारी 72 गेंदों में 14 चौके और 11 छक्कों की मदद से खेली है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225.00 का रहा है, जोकि काबिले तारीफ है। बताते चलें कि साहिबजादा ने यह कारनामा पेशावर रीजन की ओर से खेलते हुए क्वेटा रीजन के खिलाफ किया है।

कुछ ऐसा है साहिबजादा फरहान का करियर

बता दें कि साहिबजादा फरहान ने अब तक पाक टीम के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 86 रन बनाए हैं। लेकिन ओवरऑल टी20 क्रिकेट में उनके नाम 103 मैचों की 98 पारियों में 33.45 की औसत और 133.51 के स्ट्राइक रेट के साथ 2944 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इस दौरान 162* के बेस्ट स्कोर के साथ 4 शतक और 18 अर्धशतक जड़ा है। फरहान ने 72 लिस्ट ए मैचों में 2926 और 60 फर्स्ट क्लास मैचों में 4646 रन भी बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या-सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश टी20 सीरीज में करेंगे आराम! उनकी जगह ये 2 खिलाड़ी बनेंगे कप्तान-उपकप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!