इसलिए कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे कर रहा है इसी वजह से पाकिस्तान की टीम को लगा राठौरलगातार ट्रोल भी किया जा रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के पास मौजूदा समय में कोई भी बेहतरीन बल्लेबाज नहीं है और इसी वजह से टीम की बल्लेबाजी हमेशा ही मुश्किल परिस्थितियों में चौक कर जाती है।
तो वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो है तो पाकिस्तानी लेकिन मौजूदा समय में दूसरी टीम की ओर से खेल रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ने तो T20 क्रिकेट में खेलते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों की भरपूर कुटाई की थी।
Pakistan के इस खिलाड़ी ने बनाया था रनों का अंबार
मौजूदा समय में आपको ऐसे कई खिलाड़ी मिल जाएंगे जिनका जन्म तो पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ था लेकिन उन खिलाड़ियों को जब पाकिस्तान की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला तो वह दूसरे मुल्क चले गए। उन्हें खिलाड़ियों में से एक जिंबॉब्वे के बेहतरीन ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी हैं।
सिकंदर राजा ने साल 2024 के T20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में जांबिया के खिलाफ खेलते हुए 43 गेंद का सामना करते हुए 7 चौकों और 15 चाको की मदद से 133 रनों की नाबार्ड पारी खेली थी इस पारी के दौरान सिकंदर राजा का स्ट्राइक रेट 309.30 का था। हालांकि इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद भी ये अपनी टीम को क्वालिफ़ाई नहीं करा पाए थे और अफ्रीका रीजन से इनकी जगह पर युगांडा की टीम ने क्वालिफ़ाई किया था।
बेहद ही शानदार है सिकंदर रजा का करियर
अगर बात करें जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सिकंदर रजा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 105 टी20 मैचों की 100 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25.83 की औसत और 136.07 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2403 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 14 मर्तबा अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 91 पारियों में 6.86 की बेहतरीन इकॉनमी रेट और 22.49 की औसत से 81 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।