बहुत बड़ा धोखेबाज निकला पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, चंद पैसों के लिए छोड़ा देश, अब नीदरलैंड्स से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट 1

दुनिया में हमें कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं, जहां पर अगर किसी खिलाड़ी को अपने देश से खेलने का मौका नहीं मिलता है, तो वो दूसरे देश का रुख कर लेता है. इसी कड़ी में तमाम ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर किसी प्लेयर का दूसरे देश से संबंध होता है और वे किसी अन्य देश की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं.

अब ऐसा ही एक मामला नीदरलैंड से भी सामने आया है, जिसमें एक पाकिस्तानी खिलाड़ी डच टीम की तरफ से खेलता हुआ नजर आ रहा है. यही नहीं उनके भाई भी इस टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं और अब छोटा भाई भी नीदरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुका है.

Advertisment
Advertisment

शरीज अहमद नीदरलैंड के लिए खेल रहे हैं क्रिकेट

बहुत बड़ा धोखेबाज निकला पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, चंद पैसों के लिए छोड़ा देश, अब नीदरलैंड्स से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट 2

बता दें कि शरीज अहमद ने डच टीम के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया है और इसी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं. हालांकि, वे मूल रूप से नीदरलैंड के नहीं हैं बल्कि उनका संबंध पाकिस्तान से है लेकिन वे डच टीम के लिए ही क्रिकेट खेलते हैं.

बता दें कि अहमद के पिता लाहौर के रहने वाले थे और उन्होंने यहां से निकलकर नीदरलैंड का रुख कर लिया था. यहां पर शरीज के पिता ने भी क्लब स्तर पर क्रिकेट खेला है और अब उनका बेटा इस देश के लिए खेलता हुआ दिखाई देता है.

अहमद के भाई भी नीदरलैंड के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट

दरअसल, शरीज के बड़े भाई मूसा अहमद भी डच टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रेजेंट कर चुके हैं और उन्होंने भी इस देश के लिए क्रिकेट खेला है.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने इस टीम के लिए कुल 13 वनडे मैच खेले हैं और अब उनका छोटा भाई भी इसी देश के लिए क्रिकेट खेल रहा है. बता दें कि मूसा एक बल्लेबाज हैं, जबकि उनके छोटे भाई शरीज एक स्पिन गेंदबाज हैं.

शरीज का इंटरनेशनल करियर

शरीज के अगर इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो इस युवा स्पिनर ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक कुल 14 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें लेग स्पिनर ने 6.15 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए हैं.

इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए टी-20 क्रिकेट में भी खेला है. इस फॉर्मेट में उन्होंने 10 मैचों में लगभग 7 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए हैं.