Pakistani Player: क्रिकेट के मैदान पर आय दिन देखने को मिलता है कि खिलाड़ी चोटिल होते हैं। कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जोकि बड़ी से बड़ी चोट के बाद भी अपने देश के लिए मैदान पर खेलने उतर आते हैं। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं बेहद नाजुक होते हैं। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि पाकिस्तान का एक खिलाड़ी (Pakistani Player) ऐसा है जोकि भारत के मयंक यादव से भी कमजोर हैं। लगभग हर दूसरी सीरीज में ही वह इंजर्ड हो जाता है। आईए जानते हैं कौन है वो पाकिस्तान खिलाड़ी (Pakistani Player)-
एक बार फिर से चोटिल हुआ Pakistani Player
बता दें पाकिस्तान मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां पर दोनो टीमों के बीच टी20 सीरीज खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को उनके ही घर पर 2-1 से मात दी । इसके बाद दोनो टीमें वनडे सीरीज के लिए 8 अगस्त से भिड़ेंगी। लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर आ रही है।
दरअसल पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। फखर बांए पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए थे। अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। फखर का वनडे सीरीज से बाहर होना पाकिस्तान टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब फखर जमान चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़ें: हार्दिक (कप्तान), अय्यर, सिराज, हर्षित, जुरेल… एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा
टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए बड़ी पारी
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 टी20 मैच का हिस्सा थे। वह दूसरे मैच के दौरान चोटिल हुए थे लेकिन उससे पहले वह दोनो मैच में 28 और 20 रन ही बनाए पाए। फखर ने पारी की शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वह उसे अंजाम देने में नाकाम रहे। वह इन दोनो मैचों में बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।
फखर जमान का बैकअप हो सकते हैं बाबर आजम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फखर जमान के चोटिल होने के कारण उनकी उपलब्धता पर अभी अनिश्चिता बनी हुई है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि फखर जमान ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं। इस कारण पाकिस्तानी मीडियो रिपोर्ट्स का कहना है कि ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम को बैकअप में रख सकती है बोर्ड अभी इसपर विचार कर रही है।
🚨Babar Azam is being considered as a backup for Fakhar Zaman in the upcoming Tri-Series and Asia Cup, as Fakhar’s comeback remains uncertain. ( Cricket Pakistan)
-Earlier, Mike Hesson stated that Babar is competing with both Saim Ayub and Fakhar Zaman for an opening spot. pic.twitter.com/IrD0zaDkkJ
— junaiz (@dhillow_) August 5, 2025
फखर जमान का क्रिकेट करियर
अगर फखर जमान के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 6 पारियों में उन्होंने 32 की औसत से 192 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 86 वनडे मैच खेले हैं जिनमें फखर ने 46.21 की औसत से 3651 रन बनाए हैं। इसके अलावा फखर जमान ने 97 टी20 मैच खेले हैं जिनमें 22.66 की औसत से 1949 रन बनाए हैं। फखर ने अपने करियर में 11 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए हुआ टीम का ऐलान, 931 विकेट लेने वाले दिग्गज को बोर्ड ने नियुक्त किया कप्तान