CSK: इस समय हर कोई भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज का लुफ्त उठा रहा है। लेकिन इसी बीच भारत के एक स्टार तेज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और उसके संन्यास की खबर सुन हर कोई दंग रह गया है। तो आइए जानते हैं, कौन है वो गेंदबाज जिसने संन्यास लिया है।
इस गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

डेथ ओवर स्पेशलिस्ट और अपनी बेहतरीन बॉलिंग के लिए जाने जाने वाले मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। इंडियन और आईपीएल जर्सी में कमाल करने वाले मोहित ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए संन्यास का आधिकारिक ऐलान किया।
Mohit Sharma has announced retirement from all forms of the game. A World Cupper, someone who turned into a brilliant death-over T20 specialist, Mohit has the brains and vibe to be a good coach.
Best wishes Mohit— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) December 3, 2025
मोहित शर्मा ने कही ये बात
37 साल के मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “आज, पूरे दिल से, मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करता हूँ। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने से लेकर भारत की जर्सी पहनने और आईपीएल में खेलने तक, यह सफ़र किसी वरदान से कम नहीं रहा है।”
डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले मोहित ने आगे लिखा “मेरे करियर की रीढ़ बनने के लिए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन का विशेष धन्यवाद। और अनिरुद्ध सर का भी तहे दिल से शुक्रिया, जिनके निरंतर मार्गदर्शन और मुझ पर विश्वास ने मेरे जीवन को इस तरह आकार दिया कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। बीसीसीआई, मेरे कोचों, मेरे साथियों, आईपीएल फ्रेंचाइजी, सहयोगी स्टाफ और मेरे सभी दोस्तों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रिंकू सिंह की हुई छुट्टी
कुछ ऐसा है मोहित शर्मा का करियर
मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने साल 2011 में प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने हरियाणा की ओर से फर्स्ट क्लास के जरिए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2012 में लिस्ट ए और 2013 में टी20 डेब्यू किया। 2013 में ही उन्हें भारत के लिए वनडे और 2014 में फिर टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वह अंतिम बार साल 2015 में खेलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने 26 वनडे मैचों में 31 और टी20 मैचों में छह विकेट चटकाए।
हालांकि ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने कुल 127 विकेट, लिस्ट ए में 86 विकेट और टी20 में 167 विकेट ले रखे हैं। मोहित शर्मा के नाम आईपीएल में 120 मैचों में 134 विकेट दर्ज हैं। मालूम हो कि मोहित अपने पहले तीन सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य गेंदबाज़ों में से एक थे। उन्होंने इस दौरान 2013 आईपीएल में 15 पारियों में 20 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं 16 मैचों में 23 विकेट लेकर उन्होंने 2014 आईपीएल एडिशन में पर्पल कैप भी जीता था।
FAQs
मोहित शर्मा ने कब डेब्यू किया था?
यह भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने की टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च, पहले से ज्यादा खूबसूरत आई नजर