चैंपियंस क्रॉफ्ट 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च के दिन खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार दिख रही है. टीम इंडिया ने अब तक फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अब टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है.
ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए इतना आसान नहीं होने वाला. दरअसल न्यूजीलैंड के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकता है. ये खिलाड़ी इतना खतरनाक है कि एक झटके में ये 150 करोड़ लोगों के सपनों को आसानी से तोड़ सकता है.
केन विलियमसन बन सकते हैं खतरा
दरअसल हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं ये खिलाड़ी फिलहाल काफी फॉर्म में नजर आ रहा है. इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में खूब रन बरसाए हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन की. केन एक अनुभवी खिलाड़ी है. हाल ही में हुए कुछ मुकाबलों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.
अगर हम भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनके आंकड़ों को देखे तो विलियमसन ने धांसू बल्लेबाजी की थी. केन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली थी. एक ओर जहां न्यूजीलैंड के सब खिलाड़ी लगातार धराशाई हो रहे थे केन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए शानदार पारी खेली.
कर रहे शानदार बल्लेबाजी
वहीं इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने शानदार पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए मुकाबले में केन विलियमसन ने शानदार 102 रन बनाए.
केन की इस शानदार पारी ने खूब तारीफ बटोरी. वहीं अब ये माना जा रहा है कि टीम इंडिया के लिए ये मुश्किल की घड़ी है. अगर केन भारत के सामने टिक गए तो वो अकेले ही टीम अपनी टीम को जीत को जितने का दम रखते हैं. अब्बेदखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया इस खिलाड़ी से कैसे निपटती है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हीरो, लेकिन प्यार के मामले में जीरो हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, नहीं संभाल पाए अपना रिलेशन