भारत

KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने दो मुकाबले जीत कर लगभग अपनी जगह सेमी फाइनल में पक्की कर ली है. हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को दुबई के ग्राउंड में पटखनी दी. लेकिन इस मुकाबले में भी कई खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए. वहीं कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

भारत के लिए एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका प्रदर्शन पिछले कुछ। मुकाबलों से सही नहीं चल रहा. हम आको बताते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो लगातार आउट ऑफ फॉर्म चलने के बावजूद ये इंडिया में अपनी जगह बनाए हुआ है.

रोहित का नहीं चल रहा बल्ला

KL Rahul

टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय तक जगह बनाना हर किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है. इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो हर बार फ्लॉप होने के बाद भी टीम स्क्वॉड में अपनी जगह पक्की किए हुआ है. दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन पिछले कुछ मुकाबलों से बेहद निराशाजनक रहा है. उनके बल्ले से रनों की बौछार नहीं हो रही है. अगर इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबले में सेंचुरी को छोड़ दें तो रोहित ने पिछले कुछ मुकाबलों में बेहद निराश किया है. लेकिन रोहित लगातार टीम के साथ बने हुए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम की कमान संभाले हुए है.

पाकिस्तान के खिलाफ भी नहीं बनाया रन

Rohit Sharma

बावजूद इसके वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने रहते हैं. अगर हम रोहित के पिछले कुछ मुकाबलों को देखें तो हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए महज़ 20 रन बनाया, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ बहुत खास प्रदर्शन नहीं रहा. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली. साथ ही इंग्लैंड के साथ सीरीज के आखिरी मुकाबले में वो महज 1 रन ही बना पाए थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में भी वो 2 रन बना कर पवेलियन लौट गए थे. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी.

रोहित के आंकड़ों में है दम

बता दें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक धांसू खिलाड़ी हैं. उनके आंकड़े भी शानदार हैं. अगर हम एकदिवसीय मुकाबले की बात करे तो रोहित ने 270 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 48.88 को एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 11049 रन अपने नाम किए हैं. वहीं रोहित अपने दोहरे शतक के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं. हालांकि अभी लंबे वक्त से वो अपने फॉर्म से बाहर चल रहे हैं.

Also Read : रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये हैं वो 2 भारतीय खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ की रेस में चल रहे सबसे आगे