Champions Trophy 2025: किसी भी आईसीसी इवेंट में खेलना हर एक क्रिकेटर का सपना होता है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको ख़बरें आ रही हैं कि उसने सिर्फ आईपीएल के चलते पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया।
इस खिलाड़ी पर उठ रहे हैं सवाल
दरअसल, जिस खिलाड़ी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस हैं। मालूम हो कि पैट कमिंस इंजरी के चलते 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। लेकिन खबर आ रही है कि वह आईपीएल में खेलते दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने आईपीएल खेलने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
आईपीएल में खेलते दिखाई दे सकते हैं पैट कमिंस
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पैट कमिंस ने आईपीएल 2025 में खेलने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी टीम के साथ आईपीएल सीजन 18 के शुरू होने से पहले ही जुड़ सकते हैं। ज्ञात हो कि उनकी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसे उन्होंने लास्ट सीजन अपनी अगुवाई में फाइनल तक पहुंचाया था।
सनराइजर्स हैदराबाद के सभी फैंस इस समय उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिले और यह टीम ट्रॉफी उठा सके। मालूम हो कि सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 आईपीएल सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराकर अपना पहला और अंतिम आईपीएल खिताब जीता था। उस दौरान इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर संभाल रहे थे। ऐसे में देखना होगा कि कमिंस की कप्तानी के इस सीजन यह टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।
इस दिन अपना पहला मैच खेलेगी सनराइजर्स हैदराबाद
बताते चलें कि आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना है। इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च को हो रही है और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: पंत-चक्रवर्ती IN, अय्यर-कुलदीप OUT, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल