आईपीएल 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन काम किया गया है और इस टीम के द्वारा कई खतरनाक खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा गया है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, नीलामी में बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो अकेले ही मैच के नतीजे को बदलने में सक्षम हैं। मगर कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो ऑलराउंडर है और ये किसी भी पल अपनी बैटिंग और बॉलिंग से मैच की दशा को बदल सकता है और इस खिलाड़ी के ऊपर विराट कोहली का भी भरोसा है।
RCB की मैनेजमेंट ने किया है इस खिलाड़ी को शामिल
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में बहुत उम्मीदों के साथ ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को शामिल किया गया है। क्रुणाल पंड्या का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने अतीत में मुंबई इंडियंस और बाद में लखनऊ की टीम के लिए शानदार खेल दिखाया था।
ये नंबर 3 से लेकर 7 तक किसी भी बल्लेबाजी क्रम में बैटिंग कर सकते हैं और इसके साथ ही ये मैच के किसी भी पल में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी में 5.75 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा गया है। कहा जा जा रहा है कि, क्रुणाल पंड्या आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
बेहद ही शानदार हैं क्रुणाल के आकड़े
अगर बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 127 मैचों की 111 पारियों में 22.56 की शानदार औसत और 132.82 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 1647 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा अर्धशतकीय पारी भी खेली है। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 76 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – संजू-रिंकू समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, तो भुवी-पृथ्वी वापस लौटे, इंग्लैंड टी20 सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मौका मिलना तय