Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Troph) शुरु होने से अब केवल कुछ दिन दूर है, इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारत भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है, लेकिन हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने आज से शुरु होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी है।
लेकिन बता दें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Troph) के लिए बीसीसीआई और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में एक खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। प्रदर्शन के आधार पर वह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिलना डिजर्व करता था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा से दुश्मनी के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।
ईशान को नहीं मिली Champions Trophy टीम में जगह
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। पिछले काफी समय से बीसीसीआई (BCCI) और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।
ईशान जैसे बल्लेबाज की प्रतिभा व्यर्थ जा रही है बीसीसीआई उसका कोई उपयोग नहीं कर पा रही है। बता दें ईशान किशन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुए थे बाहर
बता दें ईशान किशन के टीम से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा था लेकिन ईशान ने उसे नजरअंदाज करते हुए एक क्रिकेट क्लब में आईपीएल की तैयारी करते नजर आए थे। जिस कारण बीसीसीआई ने उन्हें वार्षिक अनुबंध से भी उन्हें बाहर कर दिया था।
बाद में कप्तान रोहित और बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर टीम इंडिया में जगह बनाने को कहा था। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। उसके बाद से ईशान लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें अब टीम में जगह नहीं मिल रही है।
वनडे में ईशान का प्रदर्शन
अगर वनडे फॉर्मेट में ईशान के प्रदर्शन की बात की जाए तो वनडे में ईशान बेहद ही शानदार रहे हैं। ईशान अभी तक वनडे में 27 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं। बता दें ईशान किशन साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे जिसमें उन्हें 2 मैच में खेलने का मौका मिला हालांकि वह एक मैच में शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 47 रनों की पारी खेली थी।