Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रिकॉर्ड बनाकर गायब हुआ ये खिलाड़ी, रेड बॉल क्रिकेट में ठोके 1009 रन, अब तक नहीं आया टीम इंडिया से बुलावा

Team India
Team India

पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि, घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जाता है और इसमें से कई खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हो जाते हैं। तो वहीं कई खिलाड़ी खराब प्रदर्शन करके जल्द से जल्द भारतीय टीम से बाहर हो जाते हैं। पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट के कई खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है।

लेकिन एक बदनसीब खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिया गया। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में एक बार बल्लेबाजी करते हुए एक हजार से अधिक रन बनाए थे। लेकिन भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है।

घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने बनाया 1009 रन

This player disappeared after making a record, scored 1009 runs in red ball cricket, still hasn't received a call from Team India
This player disappeared after making a record, scored 1009 runs in red ball cricket, still hasn’t received a call from Team India

इन दिनों एक ऐसे खिलाड़ी की चर्चा की जा रही है जिसने घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए एक बार 1000 से अधिक रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिए गए। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मुंबई के खिलाड़ी प्रणव धनवड़े हैं और इन्होंने यह पारी साल 2016 के इंटर स्कूल टूर्नामेंट में खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की कुटाई की थी।

प्रणव धनवड़े ने साल 2016 में खेले गए भण्डारी कप के आर्या गुरुकुल और केसी गांधी के बीच खेले गए मुकाबले में केसी गांधी स्कूल के लिए आर्या गुरुकुल के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान 327 गेदों में 129 चौकों और 59 छक्कों की मदद से 1009 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 308.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

इस प्रकार का रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें भंडारी कप 2016 में आर्या गुरुकुल और केसी गांधी के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में आर्या गुरुकुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्या गुरुकुल की टीम 31 रनों पर सिमट गई। इसके बाद जब केसी गांधी की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई तो इन्होंने 3 विकेटों के नुकसान पर 1465 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद जब मैच की तीसरी पारी में 52 रनों पर सिमट गई। इस मैच को केसी गांधी ने पारी और 1382 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का हुआ ऐलान, RCB से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!